शहर को जरूरत सिटी बस सर्विस की और दो साल से फाइलों में दबी योजना

-पिडारा के पास नया बस अड्डा शुरू होने से बाजार और रेलवे स्टेशन पर जाने में हो सकती है परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:10 AM (IST)
शहर को जरूरत सिटी बस सर्विस की और दो साल से फाइलों में दबी योजना
शहर को जरूरत सिटी बस सर्विस की और दो साल से फाइलों में दबी योजना

-पिडारा के पास नया बस अड्डा शुरू होने से बाजार और रेलवे स्टेशन पर जाने में हो सकती है परेशानी फोटो- 9, 10 प्रदीप घोघड़ियां, जींद : मंगलवार को पिडारा के नए बस अड्डे का उद्घाटन हो गया। अगले महीने नए बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में शहर को अब सिटी बस सर्विस की जरूरत है, क्योंकि नया बस अड्डा पिडारा के पास चले जाने से बाजार, सफीदों गेट, पटियाला चौक, रेलवे स्टेशन की दूरी बहुत ज्यादा हो गई है। बिना सिटी बस सर्विस के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ आटो यूनियन द्वारा भी एक नवंबर से किराया बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। जींद शहर 46 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए लगभग 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। पिडारा के पास नया बस अड्डा शुरू होने होने के बाद नए बस अड्डे से वर्तमान में बस अड्डे की दूरी तीन किलोमीटर, रानी तालाब चार किलोमीटर सफीदों 5 किलोमीटर, पटियाला चौक 8 किलोमीटर, रेलवे जंक्शन की दूरी 11 किलोमीटर हो जाएगी। रोहतक और भिवानी रोड तथा हांसी रोड पर टेनरीज मोड़ तक की दूरी काफी ज्यादा हो जाएगी। अगर आटो से इन जगहों पर जाना होगा तो दो बार आटो बदलनी पड़ेंगी। इसलिए शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए शहर में सिटी बस सर्विस की जरूरत अब बहुत ज्यादा हो गई है। 2018 में बना था सिटी बस चलाने के लिए प्लान

नगर परिषद ने ने दिसंबर 2018 में हाउस की बैठक में शहर में सिटी बस सेवा को लेकर प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद इसके इसका प्रपोजल बनाकर मुख्यालय भेजा गया। तत्कालीन पनरिवहन मंत्री से भी बातचीत हुई। अभी तक मुख्यालय से इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि 10 साल पहले शहर में दो सिटी बसें चलती थी लेकिन वह बाद में बंद हो गई थी। उसके बाद दो साल पहले फिर से योजना बनी, जो आज तक सिरे नहीं चढ़ पाई। सिटी बस सेवा नहीं होने से लोगों को ऑटो का ही सहारा लेना पड़ता है। 6 रूटों पर शुरू होनी थी सिटी बस सर्विस

नगर परिषद के अनुसार सिटी बस सेवा छह रूटों पर शुरू किए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। इनमें भिवानी रोड, रोहतक रोड से वाया देवीलाल चौक, रानी तालाब से होते हुए पुराना व नया बस अड्डा तक, रेलवे स्टेशन से वाया पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी मोड़, एसडी स्कूल से नया बस अड्डा, जलालपुर कलां (हांसी रोड) वाया पटियाला चौक होते हुए नया बस अड्डा, कैथल रोड पर अमरहेड़ी गांव के बस अड्डे से शुरू होकर वाया पटियाला चौक से नया बस अड्डा, नरवाना रोड पर शुगर मिल से शुरू होकर वाया पटियाला चौक से नया बस अड्डा तक चलाने का प्लान है। मुख्यालय को दोबारा से लिखा जाएगा : पूनम सैनी

शहर में सिटी बस सर्विस शुरू करवाने की योजना का मसौदा मुख्यालय भेजा गया था। वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। अब बस अड्डा शिफ्ट हो जाने के बाद जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए दोबारा से मुख्यालय को लिखा जाएगा। --पूनम सैनी, प्रधान, नगर परिषद।

chat bot
आपका साथी