नगर परिषद ने आरा रोड, बैंक रोड, पालिका बाजार में दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त

बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान रख कर आधी से ज्यादा सड़क पर कब्जा किया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:10 AM (IST)
नगर परिषद ने आरा रोड, बैंक रोड, पालिका बाजार में दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त
नगर परिषद ने आरा रोड, बैंक रोड, पालिका बाजार में दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त

जागरण संवाददाता, जींद : बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान रख कर आधी से ज्यादा सड़क पर कब्जा किया हुआ है। जिला नगर आयुक्त के आदेश पर नगर परिषद अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वीरवार को दुकानों के बाहर सड़क पर रखा सामान जब्त किया। एमई भूपेंद्र, मुख्य सफाई निरीक्षक मोहन भारद्वाज, जेई जय ने अभियान की शुरुआत आरा रोड से शुरू की गई। यहां दुकानदारों ने दुकानों के बाहर आधी सड़क तक बांस रखे हुए थे। जिस कारण यहां अकसर जाम की स्थिति रहती है। बांस बाहर रखने वालों को पहले भी चेतावनी दी हुई थी। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं मान रहे थे। नगर परिषद की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रालियों में बांस डालने शुरू कर दिए। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बांस उठाकर दुकान के अंदर रखने शुरू किए। दुकानों के बाहर इतनी मात्रा में बांस की लकड़ी रखी हुई थी, जिन्हें उठाकर ले जाने में नगर परिषद के ट्रैक्टर-ट्राली कम पड़ गए। इस दौरान एक दुकानदार ने जेई के साथ बहस भी की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने दुकानदार को चेतावनी देते हुए पीछे हटाया। आरा रोड पर सिचाई विभाग के एक अधिकारी की भी दुकान है। उनकी दुकान के बाहर भी रखे हुए बास नगर परिषद ने जब्त किए। अधिकारी ने सामान नहीं उठाने के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन नगर परिषद टीम ने उनकी नहीं सुनी। नगर परिषद की टीम को देख सामान उठाने लगे दुकानदार उसके बाद बैंक रोड, पालिका बाजार, शहर थाना के पास से होते हुए रानी तालाब तक नगर परिषद टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त किया। बैंक रोड पर दुकान के बार रखे मेज, बोर्ड और अन्य सामान जब्त किया गया। नगर परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले शहर थाना से टाउन हाल तक आधे से ज्यादा सड़क पर दोनों तरफ दुकानदारों का कब्जा था। दुकानों के आगे सड़क पर काउंटर लगाकर सामान रखा हुआ था। उसके आगे रेहड़ियां और बाइक खड़ी थी। जैसे ही नगर परिषद की टीम पहुंची, दुकानदारों ने आनन-फानन में सामान उठाना शुरू कर दिया। नगर परिषद को जो सामान मौके पर बाहर मिला, उसे उठाकर ट्रालियों में डाल कर ले गए। सर्राफा मोहल्ला में निर्माणाधीन मकान के तोड़े छज्जे

वहीं सर्राफा मोहल्ला में नगर परिषद ने एक निर्माणाधीन मकान के आगे अवैध रूप से बनाए जा रहे छज्जे तोड़े। छज्जे तोड़ने का मकान मालिक ने विरोध भी किया और नगर परिषद अधिकारियों के साथ काफी बहस की। मौके पर मौजूद एमई भूपेंद्र अहलावत ने मकान मालिक को काम में बाधा पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिसके बाद मकान मालिक शांत हो गया। एक पड़ोसी ने शिकायत दी थी कि उसके पड़ोस में मकान बन रहा है। जिसमें अवैध रूप से मकान के आगे छज्जे निकाले गए हैं। जिसकी वजह से उसके मकान की दो खिड़की दब रही हैं। यहां तंग गली है, जिससे उसके मकान को भी नुकसान होगा। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने मकान के छज्जे तोड़ दिए। भरवाई जाएगी जुर्माना राशि : एमई

एमई भूपेंद्र अहलावत ने बताया कि दुकानदारों ने बाहर सामान रख कर अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ था। जिला नगर आयुक्त के आदेश पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। सड़क पर जो सामान मिला, उसे जब्त किया गया है। सामान के हिसाब से जितनी जुर्माना राशि बनती है, वो दुकानदारों से जमा करवा कर सामान वापस दे दिया जाएगा। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। दुकानदार सड़कों पर सामान ना रखें। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। अगर बाजार में जाम की स्थिति रहेगी, तो इसमें दुकानदारों का भी नुकसान है।

chat bot
आपका साथी