बाल कल्याण परिषद घरों में बंद बच्चों के सपनों को लगाएगी पंख

बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में कहा कि कोरोना के चलते बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:45 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:45 AM (IST)
बाल कल्याण परिषद घरों में बंद बच्चों के सपनों को लगाएगी पंख
बाल कल्याण परिषद घरों में बंद बच्चों के सपनों को लगाएगी पंख

जागरण संवाददाता, जींद: बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में कहा कि कोरोना के चलते बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं। इसलिए बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से परिषद बड़ा मंच प्रदान करेगी। कोविड-19 संकट के दौरान परिषद 17 मई से चार जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर लगाएगी, जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे। सप्ताह के अंत में उन्हीं विषयों को लेकर बच्चों की कई प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण के बाद बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। परिषद संकट की घड़ी में स्लम बस्तियों में सेफ्टी किट वितरित करेगी और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेगी। ये प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी

शिविर के दौरा बच्चे पेंटिग, स्केचिग, एकल लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिक पर अपलोड की जा सकेंगी। बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूती के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही सूर्य नमस्कार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। भाविप ने सफीदों नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की

संवाद सूत्र, सफीदों : नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर भारत विकास परिषद सफीदों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। परिषद ने अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा करने, कोविड सेंटर बनाने, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की सुविधाएं देने की मांग की है। भाविप के अध्यक्ष जसबीर मलिक ने पत्र में कहा है कि निसंदेह हरियाणा सरकार इस वैश्विक महामारी काल में स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। लेकिन सफीदों के नागरिक अस्पताल में सुविधाओं की दरकार है। सफीदों में 50 बेड का बेहद भव्य नागरिक अस्पताल बना हुआ है। यहां जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। इस अस्पताल में 14 डॉक्टर व अन्य स्टाफ के अलावा कोविड उपचार, ऑक्सीजन, वेंटिनेटर व आइसीयू की आवश्यक्ता है। वर्तमान में यहां केवल एक डाक्टर ही कार्यरत है और तीन अन्य डॉक्टर फील्ड में सेवारत हैं। इस वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जान से हाथ धो रहे हैं। बीमार मरीजों को सुविधाओं के अभाव में रेफर कर दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी