मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में हुए लाठीचार्ज पर किसानों से मांगे माफी

कांग्रेस जिला कॉर्डिनेटर सुरेंद्र श्योकंद की अगुवाई में राज्यपाल के नाम एसडीएम डा. प्रीतपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:22 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:22 AM (IST)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में हुए लाठीचार्ज पर किसानों से मांगे माफी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में हुए लाठीचार्ज पर किसानों से मांगे माफी

संवाद सूत्र, उचाना : कांग्रेस जिला कॉर्डिनेटर सुरेंद्र श्योकंद की अगुवाई में राज्यपाल के नाम एसडीएम डा. प्रीतपाल सिंह को ज्ञापन सौंप कर कोविड प्रोटोकॉल और धारा 144 का उल्लंघन करने पर सीएम मनोहर लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरेंद्र श्योकंद ने कहा कि जब किसान पहले ही एलान कर चुके थे, सीएम अगर हिसार आते हैं, तो उनका विरोध करेंगे। ऐसे में सीएम को चंडीगढ़ से ही अस्थाई अस्पताल का उद्घाटन करना चाहिए। सीएम की हिसार में आने की मंशा साफ तौर पर जवान, किसान को लड़वाने की थी। किसानों पर हुए लाठीचार्ज के लिए सीएम को माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर सत्यनारायण मखंड, प्रमोद पालवां, सुनील उचाना कलां मौजूद रहे।

कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम नगराधीश को सौंपा ज्ञापन

जींद : कांग्रेसियों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम नगराधीश दर्शन कुमार को ज्ञापन सौंप कर हिसार में कोविड-19 का उल्लंघन करने पर सीएम मनोहर लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में युवा कांग्रेस के जिला प्रधान अमनदीप बेलरखां, प्रमोद सहवाग, रणबीर पहलवान, ऋषिपाल सिहाग, प्रदीप गिल, प्रो. रमेश सैनी, ज्योति ग्रोवर व पार्षद नरेश सैनी शामिल थे। कांग्रेसियों ने कहा कि 16 मई को सीएम कोविड-19 के सभी नियमों को ताक पर रखकर हिसार में एक अस्थायी कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने गए थे। सरकार ने वैसे तो कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन व धारा 144 लगाई हुई है। लेकिन प्रदेश के मुखिया ही स्वयं कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। किसान छह माह ने कृषि विरोधी कानूनों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। जिनकी आवाज को केंद्र और प्रदेश सरकार नहीं सुन रही है।

chat bot
आपका साथी