एड्स के लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ से कराएं जांच

एसडी महिला महाविद्यालय में रेड रिबन कल्ब व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:47 PM (IST)
एड्स के लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ से कराएं जांच
एड्स के लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ से कराएं जांच

संवाद सूत्र, नरवाना : एसडी महिला महाविद्यालय में रेड रिबन कल्ब व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने पेड़ों पर लाल रिबन और गुब्बारे लगा कर जागरुक किया। प्राचार्या डा. अंजना लोहान ने कहा कि विश्व एड्स दिवस के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है।

रेड रिबन क्लब प्रभारी डा. शालू सचदेवा, एनएसएस प्रभारी कांता जागलान ने कहा कि एड्स के लक्षण 5-10 वर्ष के बाद भी उभर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो पीड़ित व्यक्ति के मुंह पर सफेद चकत्तेदार धब्बे उभरना, शरीर से अधिक पसीना निकलना, बार-बार थकान की शिकायत होना, अचानक वजन कम होने लगना, तेज बुखार रहना, बार-बार दस्त लगना, लगातार खांसी आना जैसी तकलीफें होने लगे, तो तुरंत विशेषज्ञ से जांच करवानी चाहिए। इस अवसर पर रेखा कोहली, डा. अनीता छाबड़ा, डा. नयनदीप सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी