पति-पत्नी के मनमुटाव के चलते हुए झगड़े में 12 लोगों पर केस

पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें महिला के ससुराल पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के नौ लोग शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 08:16 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 08:16 AM (IST)
पति-पत्नी के मनमुटाव के चलते हुए झगड़े में 12 लोगों पर केस
पति-पत्नी के मनमुटाव के चलते हुए झगड़े में 12 लोगों पर केस

संवाद सूत्र, नरवाना : पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने पर दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें महिला के ससुराल पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के नौ लोग शामिल हैं। रहबारी मोहल्ला निवासी बबीता उर्फ नीतू की शादी नरवाना में सीआइए स्टाफ गली वासी नरेंद्र उर्फ मोनू के साथ हुई थी। 19 फरवरी शाम नरेंद्र और बबीता में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बबीता नाराज होकर मायके में चली गई थी। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने पर मायका पक्ष से लोग सुबह नरेंद्र के घर समझाने के लिए आए। जहां पर दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हो गई। इस दौरान नरेंद्र ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिग कर दी। इसमें उसके साले हरिओम व चाचा प्रेम को गोली के छर्रे लग गए। पुलिस ने हरिओम की शिकायत पर नरेंद्र, धर्मपाल, रोशनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि रोशनी की शिकायत पर नरेंद्र की पत्नी बबीता, ससुर सतपाल, चाचा ससुर राजा, बीरमति, नीतू, साले हरिओम, गोलू, श्यामलाल, सीना, संजू को नामजद किया गया है। सट्टा लगाते चार आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, जींद : शहर थाना पुलिस ने दो जगह पर छापेमारी करके चार लोगों को ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुए काबू किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 34 हजार 370 रुपये बरामद किए हैं। पटियाला चौक चौकी इंचार्ज एएसआइ नवजीत सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। जब उनकी टीम माल गोदाम रोड पर पहुंची तो रेलवे कालोनी निवासी अमित कुमार, गांव दरियावाला निवासी कप्तान को सरेआम सट्टा खाइवाल करते काबू किया और उनके कब्जे से 20 हजार 570 रुपये बरामद किए। वहीं, लोको कालोनी में पुलिस ने छापेमारी करके रामबीर कालोनी निवासी प्रवीण, रेलवे कालोनी निवासी नारायण उर्फ नेपाली को सट्टा खाइवाली करते हुए काबू किया। पुलिस ने इन आरोपितों के कब्जे से 13 हजार 800 बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी