कैप्टन वेदप्रकाश बरसोला बने पूर्व सैनिक संगठन के जिला प्रधान

जींद में रविवार को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन की कोर कमेटी की मीटिग हुई। जिसमें कैप्टन वेदप्रकाश बरसोला को सर्वसम्मति से जिला जींद यूनिट का प्रधान चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:10 AM (IST)
कैप्टन वेदप्रकाश बरसोला बने पूर्व सैनिक संगठन के जिला प्रधान
कैप्टन वेदप्रकाश बरसोला बने पूर्व सैनिक संगठन के जिला प्रधान

जागरण संवाददाता, जींद : गोहाना रोड स्थित सैनिक वाटिका में रविवार को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन की कोर कमेटी की मीटिग हुई। जिसमें कैप्टन वेदप्रकाश बरसोला को सर्वसम्मति से जिला जींद यूनिट का प्रधान चुना गया। कैप्टन वेद लंबे समय से संस्था के सक्रिय सदस्य रहे हैं और वे सेना की युद्ध की रानी कही जाने वाली तोपखाना रेजिमेंट से हैं। 85 वर्षीय कैप्टन प्यारे लाल बेरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल डीके भारद्वाज और सेना से कुछ ही दिन पहले रिटायर हुए कैप्टन जितेंद्र कुमार ने नए चुने प्रधान को उपाधि पगड़ी से नवाजा। मीटिग में छह मार्च को सैनिक वाटिका में होने वाली समस्त हरियाणा पूर्व सैनिक सभा और सात मार्च के निश्शुल्क हृदय जांच शिविर की तैयारियों और जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कैप्टन केएस गिल, इंद्र सिंह भारद्वाज, आजाद सिंह मलिक, जयपाल बरसोला, रामकरण दलाल, रमेश कौशिक, विजेंद्र सिधु, सतबीर सिंह रेढू, दयानंद, विजयपाल ढुल, जयभगवान, टेकराम गौतम, घनश्याम शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी