नहरी विभाग ने मरे हुए मुर्गे निकाल दफनाए

हांसी ब्रांच नहर में बड़ी मात्रा में मरे हुए मुर्गें बहकर आने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। नहरी विभाग का अमला एसडीओ ध्रुव कुमार के नेतृत्व में नहर पर पहुंचा। विभाग के कर्मचारी पीपीई किट पहनकर नहर में उतरे और नहर से मरे हुए मुर्गे निकालने का कार्य शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:23 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:23 AM (IST)
नहरी विभाग ने मरे हुए मुर्गे निकाल दफनाए
नहरी विभाग ने मरे हुए मुर्गे निकाल दफनाए

संवाद सूत्र, सफीदों : हांसी ब्रांच नहर में बड़ी मात्रा में मरे हुए मुर्गें बहकर आने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। नहरी विभाग का अमला एसडीओ ध्रुव कुमार के नेतृत्व में नहर पर पहुंचा। विभाग के कर्मचारी पीपीई किट पहनकर नहर में उतरे और नहर से मरे हुए मुर्गे निकालने का कार्य शुरू किया। कर्मचारियों ने नहर के पानी में से मरे मुर्गे उठाकर उन्हे कट्टों में भरकर उन्हें ट्राली में इकट्टा किया। कर्मचारियों ने यह अभियान गांव अंटा हेड से गांव छाप्पर तक की बुर्जी तक चलाया। इस सफाई अभियान के दौरान हजारों की तादाद में मरे हुए मुर्गे इकट्टा हो गए और उनसे तीन ट्रॉलियां भर गई। विभागीय कर्मचारियों ने जेसीबी मंगवाकर गहरे गड्ढे करवाकर इन मुर्गों को उनमे दबवाया ताकि बीमारी न फैले। ज्ञात रहे कि अज्ञात व्यक्ति ने हजारों मरे हुए मुर्गे हांसी ब्रांच में नहर में डाल दिए थे। सफीदों में लोगों ने नहर में मरे हुए मुर्गे तैरते हुए देखे तो उन्होंने मामले की सूचना एसडीएम मनदीप कुमार को दी। एसडीएम ने मौके पर नहरी विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर मुआयना करवाया था। मुआयने के दौरान अधिकारियों को नहर में भारी मात्रा में मुर्गे बहते हुए दिखाई दिए। उसके बाद नहरी विभाग के एसडीओ ध्रुव कुमार ने अज्ञात के खिलाफ सफीदों सदर थाना में मामला दर्ज करवाया था। वहीं पशुपालन विभाग के डा. सुशील रोहिल्ला ने नहर से मरे हुए मुर्गें का सैंपल लेकर जांच के लिए हिसार भेजा था। नहरी विभाग के एसडीओ ध्रुव कुमार ने बताया कि विभागीय अमले को लगाकर पूरी एहतियात के साथ अंटा हेड से गांव छाप्पर तक नहर से मरे हुए मुर्गों को निकलवाकर नहर को क्लीन करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी