कुपोषण व एनीमिया को खत्म करने के लिए चलाएं अभियान: गुप्ता

जागरण संवाददाता जींद चीफ मिनिस्टर्स गुड गवर्नेंस एसोसिएटस (सीएमजीजीए) परियोजना निदेशक डा. र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:54 AM (IST)
कुपोषण व एनीमिया को खत्म करने के लिए चलाएं अभियान: गुप्ता
कुपोषण व एनीमिया को खत्म करने के लिए चलाएं अभियान: गुप्ता

जागरण संवाददाता, जींद: चीफ मिनिस्टर्स गुड गवर्नेंस एसोसिएटस (सीएमजीजीए) परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश से कुपोषण व एनीमिया को खत्म करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करें। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए दोनों विभाग संयुक्त रूप से मिलकर जिलों में विशेष अभियान भी चला सकते हैं।

डा. राकेश गुप्ता ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण तथा एनिमिया के खात्मे के लिए चलाए जाने वाले अभियान के दौरान कोई भी बच्चा आवश्यक खुराक लिए बगैर नहीं रहना चाहिए। बच्चों के भार व ऊंचाई का भी अच्छी तरह से रिकॉर्ड तैयार करें। डा. गुप्ता ने बताया कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम करवाएं जाएंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सुबह साढ़े दस बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से प्रत्येक आंगनबाड़ी से पांच-पांच महिलाओं को भी ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। डॉ. राकेश गुप्ता ने ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल योजना, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण योजना, महिला सुरक्षा एवं वन स्टॉप सेंटर समेत कई योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए पात्र लोगों को अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करवाएं। कोई भी फाइल मैनुअल जमा न करवाएं। उन्होंने सीएम विडो पर दर्ज शिकायतों को भी त्वरित आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिग में डीएसपी पुष्पा खत्री, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुहिता दुग्गर, सीएमओ मनजीत सिंह, पीओआईसीडीएस रामरती व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी