लूटपाट की घटना को लेकर डीआइजी से मिले व्यापारी

शहर के गोहाना रोड पर हार्डवेयर दुकानदार योगेंद्र जैन पर चाकू से हमला कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:02 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:02 AM (IST)
लूटपाट की घटना को लेकर डीआइजी से मिले व्यापारी
लूटपाट की घटना को लेकर डीआइजी से मिले व्यापारी

जागरण संवाददाता, जींद : शहर के गोहाना रोड पर हार्डवेयर दुकानदार योगेंद्र जैन पर चाकू से हमला करके 35 हजार रुपये लूटने के मामले को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल डीआइजी ओपी नरवाल से उनके आवास पर मिला। इस दौरान व्यापारियों ने घटना पर रोष जताया और लूटपाट करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। डीआइजी ओपी नरवाल ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीमें लगी हुई हैं और एक सप्ताह के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीआइजी से मिलने के बाद व्यापारियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से शहर के व्यापारियों की बैठक होगी और आगामी फैसला लिया जाएगा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कंप्यूटर व प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने कहा कि शुक्रवार को दुकानदार योगेंद्र जैन से हुई लूटपाट की घटना के बाद व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से निकल गए। पुलिस केवल चालान काटने पर व्यस्त है। व्यापारियों के जान-माल की सुरक्षा नहीं कर रहा। अगर पुलिस चालान काटने में व्यस्त न होकर अपराधियों पर नजर रखती तो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होते। इस अवसर पर व्यापार मंडल के नगर प्रधान ईश्वर बंसल, सुनील वशिष्ठ व जींद व्यापार मंडल के प्रधान अनिल अग्रवाल, राजू लखीना, रिषभ जैन ने भी चालानों के बारे में विस्तार से चर्चा की। महावीर कम्प्यूटर ने कहा कि व्यापारियों के धड़ल्ले से चालान काटे जा रहे हैं। इससे व्यापार में व्यापारियों को बुरा असर पड़ा है एक तरफ से तो कोरोना महामारी को लेकर व्यापारी मंदी की चपेट में है ऊपर से व्यापारियों पर अपराधी किस्म की घटनाएं घट रही है। व्यापारियों ने पिछले दिनों पंडित वाला ढाबा व्यापारी पर भी हुई पुलिस द्वारा की गई ज्यादती के बारे में पुलिस अधीक्षक से बात की और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। इस अवसर पर अनिल जैन, सुरेश जिदल, बीएस गर्ग, सुरेश गर्ग, राजेश मक्कड़, प्रवीन धींगड़ा, मुकेश गर्ग, सतीश बत्तरा, पीसी जैन, नवनीत जैन, जितेंद्र जैन, प्रमोद जैन, सुनील जिदल, सावर गर्ग, रमेश सिगला, सुमित गर्ग, मयंक गर्ग, अशोक जैन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी