भाजपा ने उचाना में निकाली तिरंगा यात्रा, बृजेंद्र-प्रेमलता नहीं पहुंचे

भाजपा ने मंगलवार को जिले में पहली तिरंगा यात्रा उचाना में निकाली। यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:45 AM (IST)
भाजपा ने उचाना में निकाली तिरंगा यात्रा, बृजेंद्र-प्रेमलता नहीं पहुंचे
भाजपा ने उचाना में निकाली तिरंगा यात्रा, बृजेंद्र-प्रेमलता नहीं पहुंचे

संवाद सूत्र, उचाना: भाजपा ने मंगलवार को जिले में पहली तिरंगा यात्रा उचाना में निकाली। रेलवे प्लेटफार्म पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जहां से जिला उपाध्यक्ष एवं उचाना प्रभारी हरेंद्र सिंह की अगुवाई में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ यात्रा निकाली। पुलिस चौकी, पुरानी मंडी रोड से होते हुए रेलवे रोड से पुराना बस स्टैंड पहुंची। यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। किसान आंदोलन के चलते यात्रा के विरोध के डर से प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा। यात्रा के आगे पुलिस की पीसीआर रही तो थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज यात्रा के दौरान यात्रा के साथ दिखाई दिए। तिरंगा यात्रा में पूर्व विधायक प्रेमलता व सांसद बृजेंद्र सिंह नहीं पहुंचे। लेकिन जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेमलता के दिशा-निर्देश पर उचाना में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहीदों का सम्मान देश का सम्मान है।

जिला उपाध्यक्ष बोले: सरकार किसानों को समझाए कृषि कानून

उचाना हलके के भाजपा प्रभारी हरेंद्र सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून लागू करने से पहले केंद्र सरकार को चाहिए कि वो किसानों को इस बारे में समझाए। उचाना हलके में बारिश से हजारों एकड़ कपास, धान की फसल खराब हो चुकी है। फसल की गिरदावरी जल्द हो, इसको लेकर सांसद बृजेंद्र सिंह को अवगत करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला महामंत्री जगदीश, डा. रामचंद्र जांगड़ा, ईश्वर भौंगरा, राकेश उचाना खुर्द, बलबीर, गुरनाम पालवां, सुरेंद्र गर्ग, अनूप, नरेश सौंगरी, प्रदीप झील, रणधीर पांचाल, श्रीकांत, दिलबाग दुर्जनपुर, संतोष घसो खुर्द, काला वाल्मीकि, सतीश डूमरखां खुर्द सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी