भाजपा ने कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में शुरू की अपनी रसोई

भारतीय जनता पार्टी ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके साथ रहने वाले तीमारदारों के भोजन की व्यवस्था के लिए अपनी रसोई की शुरुआत की है। पार्टी के जिला प्रधान राजू मोर ने कहा कि वीरवार से शुरू हुई रसोई में मरीजों के लिए सुबह-शाम के भोजन का प्रबंध किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:10 AM (IST)
भाजपा ने कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में शुरू की अपनी रसोई
भाजपा ने कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में शुरू की अपनी रसोई

जागरण संवाददाता, जींद: भारतीय जनता पार्टी ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके साथ रहने वाले तीमारदारों के भोजन की व्यवस्था के लिए अपनी रसोई की शुरुआत की है। पार्टी के जिला प्रधान राजू मोर ने कहा कि वीरवार से शुरू हुई रसोई में मरीजों के लिए सुबह-शाम के भोजन का प्रबंध किया जाएगा।

राजू मोर ने कहा कि कोरोना महामारी काल में भाजपा संगठन जन सेवा में लगा है। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में मास्क, सैनिटाइजर और गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन व बेड उपलब्ध करवाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। जिला प्रधान राजू मोर व जींद विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने पार्टी के मूल भाव सेवा ही संगठन के तहत नागरिक अस्पताल में रसोई की शुरुआत की और वार्डों में जाकर मरीजों को भोजन व फल-जूस आदि का वितरण किया। विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि पार्टी द्वारा शुरू की गई मुहिम प्रशंसनीय है। इससे उन मरीजों को लाभ मिलेगा, जिनको बीमारी के कारण भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस अवसर पर महामंत्री डा. राज सैनी आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

मार्केट कमेटी ने सब्जियों के अनुमानित रेट किए निर्धारित

जागरण संवाददाता, जींद : मार्केट कमेटी ने लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी रोकने के लिए सब्जियों के रेट निर्धारित किए हैं। मार्केट कमेटी के सचिव संजीव जांगड़ा ने बताया कि आलू 18 से 20 रुपये, प्याज 25 से 30 रुपये, करेला 20 से 30 रुपये, टमाटर 15से 20 रुपये, लौकी (घीया) 15से 20 रुपये, गोभी 15 से 20 रुपये, लहसुन 80 से 100 रुपये, हरी मिर्च 45 से 55 रुपये, कद्दू 15 से 25 रुपये, मटर 80 से 90 रुपये, भिडी 20 से 30 रुपये, खीरा 15 से 25 रुपये, बैंगन 15 से 20 रुपये, अदरक 70 से 80 रुपये, सेब 90 से 120 रुपये, संतरा 80 से 90 रुपये, केला 40 से 60 रुपये, पपीता 50 से 60 रुपये, आम 50 से 60 रुपये, मौसमी 70 से 100 रुपये, तरबूज 15 से 20 रुपये, खरबूजा 25 से 35 रुपये प्रति किलो रेट निर्धारित किए गए हैं। प्रतिदिन भाव में दो से तीन रुपये का उतार-चढ़ाव हो सकता है। मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि अगर कोई फल व सब्जी विक्रेता तय किए गए मूल्यों से अधिक बेचता है तो कोई भी व्यक्ति उसकी शिकायत मार्केट कमेटी के 8571800511 व 9416938805 नंबरों पर कर सकता है।

chat bot
आपका साथी