भाजपा ने भीमराव आंबेडकर की जयंती पर किया माल्यार्पण

भ्भाजपा ने बाबा भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:15 AM (IST)
भाजपा ने भीमराव आंबेडकर की जयंती पर किया माल्यार्पण
भाजपा ने भीमराव आंबेडकर की जयंती पर किया माल्यार्पण

संवाद सूत्र, नरवाना : भाजपा ने बाबा भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रेस प्रवक्ता विकेश तागरा ने बताया कि मौजूदा सरकार के प्रयासों से एससी और एसटी समुदायों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ऋण लाभ के लिए मुद्रा योजना का सफल क्रियांवयन, स्टार्ट अप इंडिया, वैंचर कैपिटल फंड, राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना का विस्तार, हेल्थ केयर के लिए आयुष्मान योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह तक बढ़ाने और श्रम कानूनों का सरलीकरण उन तमाम उपायों में से है। इस अवसर पर सुदेश चोपड़ा, प्रमोद शर्मा, अमित ढाकल, मुकेश शर्मा, सुशील बाल्यान, सुमन बेदी, तारा चंद बलियाली, राकेश जांगड़ा, मोहन लाल गर्ग, सचिन, विनय मित्तल, सन्नी चुघ उपस्थित थे। रधाना में आंबेडकर जयंती पर मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जींद : महापुरुष किसी एक जाति विशेष के नहीं होते, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत होते हैं। यह व्यक्तव्य जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल ने दिया। गोयल बुधवार को गांव रधाना में डा. भीमराव आंबेडकर सोसायटी द्वारा आयोजित डा. आंबेडकर जयंती समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। समारोह में आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य मे केक काटा गया। मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। डा. आंबेडकर के जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जींद नागरिक अस्पताल से डिप्टी सीएमओ डा. राजेश भोला ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की और लोगों को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर संस्था प्रधान संदीप मुनीराम, बालीराम, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, बलबीर, तिलक राज, रमन, कृष्ण, रणधीर, हरफूल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी