हिदू कालेज में फैशन शो में बिदू व नैतिक बनी विजेता

हिदू कन्या कालेज में छात्राओं द्वारा तैयार की गई ड्रेस से प्रदर्शनी लगाई और फैशन शो करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:28 PM (IST)
हिदू कालेज में फैशन शो में बिदू व नैतिक बनी विजेता
हिदू कालेज में फैशन शो में बिदू व नैतिक बनी विजेता

जागरण संवाददाता, जींद: हिदू कन्या कालेज में छात्राओं द्वारा तैयार की गई ड्रेस से प्रदर्शनी लगाई और फैशन शो करवाया गया। छात्राओं ने पूरे जोश के साथ फैशन शो में शिरकत की। रंग-बिरंगी डिजाइनिग ड्रेस में छात्राएं काफी सुंदर लग रही थी। निर्णायक मंडल में डा. उपासना गर्ग, रेखा सैनी व डा. गीता गुप्ता ने हर पहलू को जज करके विजेताओं का चयन किया। बीए द्वितीय वर्ष की बिदु व नैतिक को विजेता घोषित किया गया। बीए तृतीय वर्ष की ज्योति दूसरे नंबर पर और बीए तृतीय वर्ष की सोनम तीसरे स्थान पर रही।

प्राचार्य अनीता कुमार ने बताया कि कालेज में वर्ष 2007-08 से फैशन डिजाइनिग यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एड आन कोर्स चल रहा है। समय-समय पर कई तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं। प्रत्येक वर्ष छात्राओं द्वारा तैयार की गई ड्रेस से प्रदर्शनी व फैशन शो करवाया जाता है। इस बार फैशन शो में दर्शकों को नहीं बुलाया, सिर्फ प्रतिभागियों को ही मौका दिया। कार्यक्रम का आयोजन सुदेश कुमारी ने किया, जो महाविद्यालय की छात्राओं व समाज की अन्य लड़कियों व महिलाओं को कई वर्षों से फैशन डिजाइनिग का कोर्स करवा रही हैं। फैशन डिजाइनिग विभाग ने कोरोना काल में मास्क बनाने सिखाए और मास्क वितरित भी किए। प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए कपड़े के बैग, किट व पर्स बनाने सिखाए। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए रि-यूज के नियम को अपनाते हुए पुराने वस्त्रों से वाल हैंगिग, बैग, किट व अन्य गृह उपयोगी आइटम भी बनाने सिखाए। प्राचार्य ने छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। फैशन शो में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया। सभी छात्राएं भविष्य में इसे रोजगार के रूप में अपनाएंगी। कार्यक्रम में डा. सुधा मल्होत्रा, डा. उपासना गर्ग, रेखा सैनी, डा. गीता गुप्ता, पूनम मित्तल, सुदेश कुमारी, प्रवीन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी