शराब ठेकेदार पर हमला करके 8500 रुपये की नकदी लूटी

अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट व हमला करने पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:10 AM (IST)
शराब ठेकेदार पर हमला करके 8500 रुपये की नकदी लूटी
शराब ठेकेदार पर हमला करके 8500 रुपये की नकदी लूटी

अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट व हमला करने पर मामला दर्ज किया है। संवाद सूत्र, नरवाना : गांव धरौदी में शराब ठेकेदार पर अज्ञात लोगों ने हमला करके 8500 रुपये की नकदी लूट ली। हमले में शराब ठेकेदार को गंभीर चोट आई और उसे उपचार के लिए कैथल के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला व लूटपाट का मामला दर्ज किया है।

कैथल जिले के गांव गुहणा निवासी जयभगवान ने गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव धरौदी का शराब ठेका साझेदारी में लिया हुआ है। लॉकडाउन के चलते शराब ठेका बंद है, लेकिन उन्होंने ठेके के ऊपर ही कार्यालय बनाया हुआ है। 15 मई की रात को वह कार्यालय के ऊपर बैठा हुआ था। रात को जब वह कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी से कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतारा तो इसी दौरान चार-पांच लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर जमकर लात व घुसों से उस पर हमला कर दिया। इसमें उसकी आंख व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी। जाते समय बदमाश उसकी जेब से 8500 रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गए। जब आरोपित उस पर हमला कर रहे थे तो इसी दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर उससे आरोपितों की पहचान में लगी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ रमेश कुमार ने बताया कि शराब ठेकेदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट व हमला करने पर मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी