जेल में सो रहे दो बंदियों पर खाने की प्लेटों से किया हमला

पुलिस ने तीन बंदियों के खिलाफ किया मामला दर्ज जिला कारागार में बंदियों के बीच गुटबाजी के चलते बैरक में सो रहे दो बंदियों पर खाने की प्लेटों से हमला कर दिया। हमले में बंदियों को गंभीर चोट आई। इससे पहले भी जेल में बंदी आपस में भिड़ चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 01:28 AM (IST)
जेल में सो रहे दो बंदियों पर खाने की प्लेटों से किया हमला
जेल में सो रहे दो बंदियों पर खाने की प्लेटों से किया हमला

पुलिस ने तीन बंदियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, जींद : जिला कारागार में बंदियों के बीच गुटबाजी के चलते बैरक में सो रहे दो बंदियों पर खाने की प्लेटों से हमला कर दिया। हमले में बंदियों को गंभीर चोट आई। इससे पहले भी जेल में बंदी आपस में भिड़ चुके हैं। जेल उपाधीक्षक नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बैरक नंबर पांच में गांव छारा निवासी सचिन, गांव भैरोखेड़ा निवासी संदीप, गांव ऐंचरा कलां निवासी सुनील उर्फ सोनू ने बैरक में विचाराधीन बंदी है। उसी बैरक में गांव खरकरामजी निवासी सोनू तथा सुनील भी बंद है। गत 29 अप्रैल रात को तीनों ने सुनील व सोनू के साथ न केवल मारपीट की बल्कि खाने की प्लेट से हमला भी किया। बैरक में शोर सुनकर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए और दोनों बंदियों को दूसरे हमलावर बंदियों के चंगुल से छुड़ाया। बताया जाता है कि गांव खरकरामजी में कुछ समय पहले से दो पक्षों के बीच खींचतान चली आ रही है। जिसमे एक पक्ष के सुनील तथा सोनू है, जबकि हमला करने वाले बंदियों का दूसरे पक्ष से तालुक है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक नरेश कुमार की शिकायत पर बंदी गांव छारा निवासी सचिन, गांव भैरोखेड़ा निवासी संदीप तथा गांव ऐंचरा कलां निवासी सुनील उर्फ सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

chat bot
आपका साथी