झगड़े के मामले में चल रही पंचायत में चाचा-भतीजे पर हमला

गांव छापर में गली में रखे जनरेटर से ट्रैक्टर की टक्कर लगने से हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:10 AM (IST)
झगड़े के मामले में चल रही पंचायत में चाचा-भतीजे पर हमला
झगड़े के मामले में चल रही पंचायत में चाचा-भतीजे पर हमला

जागरण संवाददाता, जींद : गांव छापर में गली में रखे जनरेटर से ट्रैक्टर की टक्कर लगने से हुए विवाद को निपटाने के लिए हुई पंचायत में चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में घायल चाचा-भतीजा को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज किया है।

गांव छापर निवासी सन्नी सिंह ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ अप्रैल की रात को खेतों से ट्रैक्टर व रीपर लेकर आ रहा था। जब वह गांव में पहुंचा तो आगे से कंबाइन आ रही थी। उसे साइड देते समय गली में रखे जगतार सिंह के जनरेटर से टक्कर हो गई। इसी दौरान वहां पर खड़े जगतार सिंह उसे झगड़ा करने लगा। आरोप है कि जगतार सिंह ने उसके भाई बलिहार पर ईट बरसानी शुरू कर दी। रात को वह झगड़े से बचने के लिए वहां से निकल गए। झगड़े से बचने के लिए उन्होंने दस अप्रैल सुबह गांव में पंचायत बुला ली। जब पंचायत ने आरोपित जगतार सिंह के परिवार को बुला लिया। इसी दौरान वहां पर जगतार सिंह, गुरपेज, गुरबाज वहां पहुंचे और पंचायत के बीच में ही उस पर लाठी से हमला किया। इस दौरान उसका चाचा कुलदीप बचाव में आया तो उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। पंचायत में शामिल लोगों ने बीच बचाव करके उनको छुड़वाया। बाद में आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। झगड़े में सन्नी व उसके चाचा कुलदीप को गंभीर चोट आई। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ विनोद कुमार ने बताया कि जगतार सिंह, गुरपेज, गुरबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी