पानी निकासी को लेकर हुए विवाद का बीच बचाव करने गए व्यक्ति पर हमला

जींद के वार्ड 13 में गली में खड़े पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:33 AM (IST)
पानी निकासी को लेकर हुए विवाद का बीच बचाव करने गए व्यक्ति पर हमला
पानी निकासी को लेकर हुए विवाद का बीच बचाव करने गए व्यक्ति पर हमला

संवाद सूत्र, जुलाना : कस्बे के वार्ड 13 में गली में खड़े पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद करके चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वार्ड 13 निवासी सुरेश कुमार ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नई अनाज मंडी में खाद बीज की दुकान चलाता है। 30 जुलाई शाम को मकान के पड़ोसी रवि व रमेश के बीच में गली में खड़े बरसात के पानी की निकासी को लेकर झगड़ा हो गया। इसके लिए वह बीच बचाव करने के लिए चला गया। मामला शांत होने के बाद वह अपने घर पर आ गया। थोड़ी देर के बाद आरोपित रमेश, उसका बेटा लालू, साहिल, पौना अपने चार साथियों को लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने धमकी दी कि अगर आगे पंचायती बना तो जान से मार देंगे। इस झगड़े में उसे काफी चोट आई। पुलिस ने इस मामले में रमेश, उसके बेटे लालू, साहिल व पौना को नामजद करके चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी