नरवाना में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान खिलाड़ियों को समर्पित

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के कारण जाना जाता है हॉकी के हब से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:20 AM (IST)
नरवाना में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान खिलाड़ियों को समर्पित
नरवाना में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान खिलाड़ियों को समर्पित

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के कारण जाना जाता है हॉकी के हब से

फोटो- 15

संवाद सूत्र, नरवाना। नवदीप स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ मैदान सीएम मनोहरलाल द्वारा उद्घाटन करते ही खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया। मंगलवार शाम को नरवाना की ए और बी टीम के बीच मैत्री मैच करवाया गया। जहां पर हॉकी खिलाड़ियों को सुविधा मिलने पर खुश नजर आए। नरवाना स्टेडियम में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलकर आए हैं, लेकिन खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिल पा रही थी। स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके बाद सीएम मनोहरलाल ने यहां एस्ट्रोट्रफ मैदान बनाने की मंजूरी दे दी। इसके बाद पांच करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से मैदान का निर्माण किया गया। अब इस मैदान पर रात्रि मैचों का भी आयोजन हो सकेगा। इस अवसर पर कोच संदीप गोयत, राजबीर चहल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप मोर, अमनदीप बैनीवाल, मनदीप मोर, मनोज कुंडू, सत्यवान, रविद्र श्योकंद, प्रवीण नैन, राकेश शर्मा, रोहताश शर्मा, वजीर श्योकंद मौजूद रहे।

----------------------

कई खिलाड़ी निकल चुके हैं स्टेडियम से

हॉकी कोच संदीप गोयत ने बताया कि वर्ष 1995 से बने नवदीप स्टेडियम से अब तक सैंकड़ों राष्ट्रीय खिलाड़ी देश के लिए खेलकर आपे क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भारत की टीम में शामिल होकर कई प्रतियोगिताएं देश के नाम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले खिलाड़ियों को साधारण मैदान में खेलने के कारण बाहर देश-विदेशों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और वो मुकाबले में पिछड़ जाते थे, लेकिन सिथेटिक ट्रफ बनने से वो सुविधाएं उन्हें घरेलू मैदान पर ही मिलने लगेंगी और वो देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर परह पहचान दिला सकेंगे।

chat bot
आपका साथी