पानी निकासी न होने पर सफीदों में असंध-पानीपत मार्ग किया जाम

पानी निकासी की बदहाल व्यवस्था से गुस्साए वार्ड-2 के निवासियों ने वीरवार को रोड जाम कर दिया और नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:23 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:23 AM (IST)
पानी निकासी न होने पर सफीदों में असंध-पानीपत मार्ग किया जाम
पानी निकासी न होने पर सफीदों में असंध-पानीपत मार्ग किया जाम

संवाद सूत्र, सफीदों : पानी निकासी की बदहाल व्यवस्था से गुस्साए वार्ड-2 के निवासियों ने वीरवार को नगर के सरनाखेड़ी मोड़ के पास असंध-पानीपत मार्ग को जाम कर दिया जाम और प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। गुस्साए लोगों ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि वे एसडीएम से बात करेंगे।

नायब तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम किसी मीटिग को लेकर बाहर हैं। लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और एसडीएम से बात करने पर अड़े रहे। बाद में नायब तहसीलदार ने वार्ड के मौजिज लोगों की बात एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा से करवाई। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सड़क का टेंडर हो चुका है तथा बरसात रुकते ही काम शुरू हो जाएगा। अस्थाई तौर पर यहां पंप लगवाकर पानी निकलवाया जाएगा। लोगों का कहना था कि वार्ड के लोग नारकीय जिदगी जीने को मजबूर हैं। बिना बारिश भी यहां पर बाढ़ जैसे हालात रहते हैं। निकासी व्यवस्था के अभाव में सड़क हर समय तालाब का रूप लिए रहती है। किसी की मौत के बाद संस्कार के लिए जाते समय भी लोगों को गंदे पानी से निकलकर जाना पड़ता है। इसी रोड पर राजकीय कन्या महाविद्यालय व नर्सिंग कॉलेज स्थापित है। दोनों संस्थानों में सैकड़ों लड़कियां पढ़ने आती हैं। उन्हें भी काफी परेशानी हो रही है। कई बार छात्राएं पानी में गिर जाती हैं और उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। एसडीएम के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया।

chat bot
आपका साथी