आशा वर्कर करेगी विधायक आवास का घेराव

मांगों को लेकर कस्बे के वार्ड दो में आशा वर्करों की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:10 AM (IST)
आशा वर्कर करेगी विधायक आवास का घेराव
आशा वर्कर करेगी विधायक आवास का घेराव

संवाद सूत्र, जुलाना। मांगों को लेकर कस्बे के वार्ड दो में आशा वर्करों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आशा वर्करों की प्रधान सतवंती ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि छह नवंबर को आशा वर्कर विधायक के आवास का घेराव करेगी। आशा वर्करों को संबोधित करते हुए सतवंती ने कहा कि सरकार आशा वर्करों के साथ अन्याय कर रही है। आशा वर्करों को कम वेतन और काम ज्यादा दिया जा रहा है। आशा वर्करों की मांग है कि जब तक उन्हें पक्का नहीं किया जाता तो 24 हजार रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाए और उन्हें पक्के कर्मचारी को मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएं अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो छह नवंबर को आशा वर्कर विधायक के आवास का घेराव करेंगी। कर्मचारी नेता ईश्वर ठाकुर ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। कर्मचारियों के हितों की रक्षा की बजाए निजीकरण पर जोर दिया जा रहा है। कर्मचारी संगठन सरकार की मंशा को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। सरकार को चाहिए कि आशा वर्करों की मांगों को जल्दी पूरी करे ताकि आशा वर्करों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर दर्जनों आशा वर्कर मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी