1509 धान की आवक शुरू, बीते साल से मिल रहा कम भाव

1509 धान की आवक मंडी में शुरू हो चुकी है। बीते साल से कम भाव इस बार धान के किसानों को मिल रहे है। सोमवार को 1989 रुपये प्रति क्विंटल तक 1509 धान के दाम रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:50 AM (IST)
1509 धान की आवक शुरू, बीते साल से मिल रहा कम भाव
1509 धान की आवक शुरू, बीते साल से मिल रहा कम भाव

संवाद सूत्र, उचाना: 1509 धान की आवक मंडी में शुरू हो चुकी है। बीते साल से कम भाव इस बार धान के किसानों को मिल रहे है। सोमवार को 1989 रुपये प्रति क्विंटल तक 1509 धान के दाम रहे। बीते साल इन दिनों 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विटल तक के भाव किसानों को मिले थे। किसानों को बीते साल जितने भाव इस बार मिलने की उम्मीद थी लेकिन शुरूआत में ही भाव कम किसानों को मिल रहे है। भाव कम मिलने का कारण चावल की डिमांड कम होने परचेजर बता रहे है। किसान जोगिद्र, बलवंत, सुरेंद्र, तरषेम ने कहा कि धान की फसल मंडी में आने लगी है। शुरूआत से ही दो हजार रुपये प्रति क्विंटल से कम के भाव मिल रहे है। बीते साल 2500 रुपये से 2600 रुपये प्रति क्विटल तक के भाव मिले थे। धान पर इस बार खर्च बीमारी आने से अधिक हुआ है। इस बार जो भाव किसानों को मिल रहे है उससे किसानों का फसल पर आया खर्च तक पूरा नहीं हो रहा है। परचेज संजय, हिमांशु, संदीप ने कहा कि चावल की डिमांड कम होने के चलते अब की बार बीते साल से कम भाव धान 1509 के है। मार्केट कमेटी सचिव सतबीर सिंह ने बताया कि धान की फसल के भाव बीते साल से कम है।

chat bot
आपका साथी