आढ़तियों ने आढ़त खातों में डाले जाने की मांग

महाराजा अग्रसेन मंदिर में आढ़तियों की बैठक हुई। बैठक में गेहूं की आढ़त अब तक आढ़तियों के खाते में न आने पर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:34 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:34 AM (IST)
आढ़तियों ने आढ़त खातों में डाले जाने की मांग
आढ़तियों ने आढ़त खातों में डाले जाने की मांग

संवाद सूत्र, उचाना : महाराजा अग्रसेन मंदिर में आढ़तियों की बैठक हुई। बैठक में गेहूं की आढ़त अब तक आढ़तियों के खाते में न आने पर रोष जताया। आढ़तियों ने कहा कि डेढ़ महीना गेहूं का सीजन बीते हो चुका है, लेकिन अब तक आढ़तियों के खाते में आढ़ती की पेमेंट नहीं आई है। कई किसानों की पेमेंट एक महीने से अधिक समय होने के बाद भी अब तक नहीं आई है। इसको लेकर डीसी जींद से भी आढ़ती मिलेंगे। 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी गेहूं की आढ़त की कटौती, खरीद एजेंसी हैफेड की गेहूं की सोरटेज सहित अन्य आढ़ती संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए डीसी जींद से लेकर अगर जरूरत हुई तो सीएम, डिप्टी सीएम से मिलेंगी। वीरेंद्र संदलाना ने कहा कि जिस तरह से किसानों को गेहूं की पेमेंट लेट होने पर सरकार द्वारा किसानों को 9 प्रतिशत तक ब्याज दिया गया है, उसी तरह आढ़तियों को भी उनकी पेमेंट देरी से आने पर उन्हें भी ब्याज सरकार दे। आढ़ती प्रतिनिधि मंडल पहले 17 जून को हैफेड उचाना मैनेजर से मिलेगा। डीसी से मिलने के लिए भी आढ़ती जाएंगे। आढ़तियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सीएम, डिप्टी सीएम से भी मिलेंगे।

इस मौके पर दलबीर खेड़ी मंसानिया, देवी प्रसन्न छातर, रामदत्त शर्मा, जितेंद्र श्योकंद, कृष्ण छैन, सुरेश बुडायन, रामचंद्र जैन, खुजान काकड़ोद, सतपाल करसिधु, राजेश जैन, रणबीर फौजी, दिनेश करसिधु, राजेंद्र, सतीश, शीलू बद्दोवाला, राजकुमार फौजी, सुरेश सुरबरा, मनीष मखंड, रतन शर्मा पालवां, सोनू खटकड़, ई‌र्श्वर श्योकंद, शीला जैन, सुरेश, राजेश खरकभूरा, कुलदीप उचाना मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी