फूट डालकर आंदोलन को कमजोर करना चाहती है सरकार : अनुराग खटकड़

उचाना विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुराग खटकड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नियत प्रदेश में भाईचारे को खराब करने की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:28 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:28 AM (IST)
फूट डालकर आंदोलन को कमजोर करना चाहती है सरकार : अनुराग खटकड़
फूट डालकर आंदोलन को कमजोर करना चाहती है सरकार : अनुराग खटकड़

जासं, जींद : उचाना विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुराग खटकड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नियत प्रदेश में भाईचारे को खराब करने की है। इसके लिए अब भाजपा ने अपने मंत्रियों को गांव में भेज कर तीनों कृषि कानूनों के बारे में बताने के निर्देश दिए हैं। जिसमें षड्यंत्र की बू आ रही है। भाजपा किसानों में गलतफहमियां पैदा करके उनके आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। खटकड़ ने कहा कि सरकार को पुनर्विचार कर तीनों कृषि कानूनों को अविलंब वापस लेने लेना चाहिए। सरकार किसान आंदोलन को जितना दबाने का काम करेगी, आंदोलन उतना ही मजबूत होता जाएगा। सरकार समर्थन मूल्य खत्म करने के उद्देश्य से ही बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले अनाज के स्थान पर उससे संबंधित राशि खातों में डालने की योजना बना रही है। ये सरकार किसान व मजदूर विरोधी साबित हुई है।

chat bot
आपका साथी