बीआरएसके स्कूल का अनूज अग्रवाल जिले में रहा प्रथम

जींद के बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अनूज अग्रवाल ने 99.2 फीसद अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:52 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:52 AM (IST)
बीआरएसके स्कूल का अनूज अग्रवाल जिले में रहा प्रथम
बीआरएसके स्कूल का अनूज अग्रवाल जिले में रहा प्रथम

सफीदों : पानीपत रो स्थित बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अनूज अग्रवाल ने 99.2 फीसद अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मेडिकल में अरमान ने 96.8 फीसद के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कामर्स संकाय में नितिका ने 96.4 फीसद अंकों के साथ प्रथम, 94.6 फीसद अंकों के साथ मानसी ने द्वितीय एवं 89 फीसद अंकों के साथ अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में 95.6 फीसद अंकों के साथ आकाश एवं मुस्कान ने संयुक्त रूप से प्रथम, 93.6 फीसद अंकों के साथ पूर्ति ने द्वितीय एवं 92 फीसद अंकों के साथ बीनू देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में शामिल 94 विद्यार्थियों में से 21 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 33 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। विद्यालय की चेयरपर्सन वीना गुप्ता ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सभी बच्चों को बधाई दी गई और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। साथ ही अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।

डा. भीमराव आंबेडकर सभा की कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

नरवाना : डा. भीमराव आंबेडकर सभा नरवाना की नई कार्यकारिणी के प्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव को अंतिम रूप दिया गया। चुनाव प्रक्रिया के निर्वाचन अधिकारी सूरत सिंह ने बताया कि जिले सिंह मुआल को प्रधान, सतनारायण जनागल को महासचिव और सतपाल सरोहा को कोषाध्यक्ष मनोनीत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर रणधीर सिंह, भीम सिंहमार, सतबीर दबलैन, कुलदीप बेलरखा, प्रेम लौन, मा. होशियार सिंह, संजीव सरोहा, धर्मवीर बडनपुर सहित अनेक समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी