बारिश से रोहतक रोड पर अमरूत का काम रुका

जींद रोहतक रोड पर अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन दबाने का काम रुक गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:05 AM (IST)
बारिश से रोहतक रोड पर अमरूत का काम रुका
बारिश से रोहतक रोड पर अमरूत का काम रुका

जागरण संवाददाता, जींद : रोहतक रोड पर अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन दबाने का काम रुक गया। आसपास के दुकानदारों ने काम रुकने पर रोष जताते हुए कहा कि जिस तेज गति के साथ काम शुरू हुआ था। कुछ ही घंटों बाद उससे ज्यादा गति के साथ काम बंद भी हो गया। व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने कहा कि कई महीनों बाद तो काम बड़ी मुश्किल से शुरू हुआ था और शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद काम बंद भी हो गया। काम क्यों बंद किया गया, इसका प्रशासन को जवाब देना चाहिए और तुरंत काम शुरू कराना चाहिए। वहीं इस मामले में नगर परिषद के ईओ डा. एसके चौहान ने कहा कि बारिश के कारण काम रूका है। इसका दूसरा कोई कारण नहीं है और ना ही ऐसी कोई बात उनके संज्ञान में है।

chat bot
आपका साथी