11 घंटे ब्रेकडाउन, कई कॉलोनियों में बिजली गुल

शहर के बड़े हिस्से में शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम सवा छह बजे तक बिजली गुल रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 08:59 AM (IST)
11 घंटे ब्रेकडाउन, कई कॉलोनियों में बिजली गुल
11 घंटे ब्रेकडाउन, कई कॉलोनियों में बिजली गुल

जागरण संवाददाता, जींद : शहर के बड़े हिस्से में शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम सवा छह बजे तक बिजली गुल रही। लाइनों की मेंटेनेंस के चलते सिटी फीडर नंबर पांच को बंद किया गया था। इसके आरा रोड, श्याम कॉलोनी, चक्कर रोड, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी, टेलीफोन एक्सचेंज, स्कीम नंबर पांच, स्कीम नंबर 19, शिव कॉलोनी, हाउसिग बोर्ड, डीआरडीए, डीसी कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी में बिजली सप्लाई बंद रही। मेंटेनेंस के लिए लगातार करीब 11 घंटे बिजली बंद करने की कोई पूर्व सूचना जारी नहीं की गई थी। हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि इसकी सूचना ऊर्जा मित्र एप के जरिये दी गई थी, लेकिन काफी उपभोक्ता ऊर्जा मित्र एप से नहीं जुड़े हैं। जिसके चलते इतने लंबे बिजली कट की पूर्व सूचना नहीं होने काफी परेशानी उठानी पड़ी। इनवर्टर भी जवाब दे गए। चार बजे तक ही कराएंगे मेंटेनेंस

शुक्रवार और शनिवार का दिन बिजली लाइनों की मेंटेनेंस के लिए निर्धारित किया गया है। लाइनें दुरुस्त होने के बाद ब्रेक डाउन की समस्या खत्म होगी। इससे उपभोक्ताओं को ही फायदा होगा। आगे से सुनिश्चित किया जाएगा कि मेंटेनेंस का काम शाम चार बजे तक ही किया जाए।

chat bot
आपका साथी