48 लाख से हाईवे पर अतिरिक्त मंडी में बनेगा कृषि विभाग का दफ्तर

मार्केटिंग बोर्ड कर रहा निर्माण जनवरी तक बन कर होगा तैयार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:00 AM (IST)
48 लाख से हाईवे पर अतिरिक्त मंडी में बनेगा कृषि विभाग का दफ्तर
48 लाख से हाईवे पर अतिरिक्त मंडी में बनेगा कृषि विभाग का दफ्तर

फोटो 4 मार्केटिंग बोर्ड कर रहा निर्माण, जनवरी तक बन कर होगा तैयार संवाद सूत्र, उचाना : कभी कहीं तो कभी कहीं कृषि विभाग के कार्यालय के शिफ्ट होने के चलते होने वाली किसानों को परेशानी नए साल में दूर हो जाएगी। कृषि विभाग के खुद के दफ्तर का निर्माण कार्य हाइवे पर अतिरिक्त मंडी में शुरू हो गया है। मार्केटिंग बोर्ड 48 लाख रुपये खर्च करके इसका निर्माण करेगा। जनवरी में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। कृषि विभाग का खुद का कार्यालय हो, इसकी मांग किसान करते आ रहे हैं। किसान बीरा, सतपाल, सुरेश, मंजीत ने कहा कि पहले पालवां गांव में तो कुछ साल कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में कृषि कार्यालय चला। कुछ साल से रजबाहा रोड पर किराये के कमरे में विभाग का कार्यालय चल रहा था अब उपमंडल कार्यालय परिसर में इसको शिफ्ट किया गया है। बार-बार जगह बदलने से किसानों को कृषि संबंधित जानकारी के लिए आने-जाने में परेशानी होती है। कृषि कार्यालय के बदलने से पूछ-पूछ कर किसानों को जाना पड़ता है। मार्केटिग बोर्ड के एसडीओ रवि नैन ने बताया कि उचाना की तरफ से आते समय अतिरिक्त मंडी के पहले गेट से कुछ दूरी पर दीवार के सहारे खंड कृषि कार्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जनवरी तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। 48.25 लाख रुपये इसके निर्माण पर खर्च होंगे।

chat bot
आपका साथी