बारिश के कारण पहली से तीसरी कक्षा में 34.6 फीसद बच्चे ही आए स्कूल

जिले में सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा के बच्चे सोमवार से आने लगे हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:05 PM (IST)
बारिश के कारण पहली से तीसरी कक्षा में 34.6 फीसद बच्चे ही आए स्कूल
बारिश के कारण पहली से तीसरी कक्षा में 34.6 फीसद बच्चे ही आए स्कूल

जींद : जिले में सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा के बच्चे सोमवार से आने लगे हैं। बुधवार को बारिश के कारण कम बच्चे स्कूल पहुंचे। जींद ब्लाक में सरकारी स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा के 6678 बच्चों में से 1656 और निजी स्कूलों में 9191 में से 3750 बच्चे स्कूल पहुंचे। पहली कक्षा में 2140 में से 442, दूसरी कक्षा में 2278 में से 554 और तीसरी कक्षा में 2260 में से 660 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। प्राइवेट स्कूलों में पहली कक्षा में 1955 में से 865, दूसरी कक्षा में 3318 में से 1498 और तीसरी कक्षा में 3918 में से 1387 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। वहीं मंगलवार को सरकारी स्कूलों में 6687 में से 3496 और प्राइवेट स्कूलों में से 9191 में से 4832 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। मंगलवार को सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में 2155 में से एक हजार, 2271 में से 1170 और तीसरी कक्षा में 2261 में से 1326 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। प्राइवेट स्कूलों में पहली कक्षा में 1955 में से 1049, दूसरी कक्षा में 3318 में से 1798 और तीसरी कक्षा में 3918 में से 1985 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। पहले दिन सोमवार को सरकारी स्कूलों में 6666 से 2801 और प्राइवेट स्कूलों में 9191 में से 4493 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे। सरकारी स्कूलों में सोमवार को पहली कक्षा में 2140 में से 738, दूसरी कक्षा में 2269 में से 944 और 2257 में से 1119 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। कक्षा पहली से तीसरी तक सोमवार को 46 फीसद, मंगलवार को 52 फीसद और बुधवार को 34.06 फीसद बच्चे ही स्कूल आए।

--------------

बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या

जींद खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने बताया कि पहली से तीसरी कक्षा तक संख्या बढ़ रही है। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा रही। बुधवार को लगातार पूरे दिन बारिश होने के कारण कम विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों का पालन करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी