आठ जिलों के 132 बीएड कालेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 30 तक कर सकते आवेदन

चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) के अधीन आने वाले बीएड कालेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 04:45 PM (IST)
आठ जिलों के 132 बीएड कालेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 30 तक कर सकते आवेदन
आठ जिलों के 132 बीएड कालेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 30 तक कर सकते आवेदन

जागरण संवाददाता, जींद : चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) के अधीन आने वाले बीएड कालेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएड (बैचलर आफ एजुकेशन) के साथ-साथ स्पेशल बीएड, बीपीएड (बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन), बीपीईएस (बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स साइंस) में दाखिले के लिए विद्यार्थी 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके अगर विद्यार्थियों को आनलाइन आवेदन में कोई सुधार करना है, तो वह एक से तीन दिसंबर तक कर सकता है। पहली मेरिट लिस्ट 11 दिसंबर को जारी होगी। सीआरएसयू के अधीन जींद, हिसार, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, पलवल, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के 132 बीएड कालेज आते हैं। जिनमें बीएड प्रथम वर्ष में करीब 16500 सीट हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. राजेश बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय की साइट पर प्रोस्पेक्टस डाला जा चुका है। साइट पर दाखिले का पूरा शेड्यूल भी दिया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये रहेगा दाखिले का शेड्यूल

-30 नवंबर तक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

--एक से तीन दिसंबर तक आनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

--11 दिसंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी।

--विद्यार्थियों को अलाट हुए कालेज में जाकर 13 से 16 दिसंबर तक रिपोर्ट करनी होगी।

--17 दिसंबर को कालेजों को उनके यहां दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों और रिक्त सीटों की आनलाइन जानकारी देनी होगी।

--21 दिसंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी।

--21 से 24 दिसंबर तक अलाट हुए कालेज में जाकर विद्यार्थियों को रिपोर्ट करनी होगी।

--27 दिसंबर को कालेजों को उनके यहां दाखिले लेने वाले विद्यार्थियों और रिक्त सीटों की जानकारी आनलाइन विश्वविद्यालय को देनी होगी।

--28 दिसंबर से दो जनवरी तक तीसरी फिजिकल काउंसलिग कालेज स्तर पर होगी।

--छह जनवरी तक कालेजों को उनके यहां दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की आनलाइन जानकारी विश्वविद्यालय को देनी होगी।

chat bot
आपका साथी