छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए किया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

राजकीय उच्च विद्यालय सुदकैन कलां के अध्यापकों व एमएमसी के सदस्यों ने सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:30 AM (IST)
छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए किया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए किया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय उच्च विद्यालय सुदकैन कलां के अध्यापकों व एमएमसी के सदस्यों ने सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर गांव में जागरूकता रैली निकाली। मुख्याध्यापक दलबीर अल्याहण ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को सरकारी स्कूलों में नौकरी मिले, बच्चे संस्कारी बने, आपके बच्चे बुढ़ापे में आपकी सेवा करें, देशहित व समाज हित के कार्य करें तो केवल और केवल अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालयों में ही कराए।

इस अवसर पर अध्यापकों में सुरेश कुमार, अतुल, राजपाल शास्त्री, बलवान पीटीआइ, शमशेर, मीना, महावीर, बलजीत दमाडा, सुनील, बलराम, बलजीत मोर, रणबीर क्लर्क, राजेश श्योकंद, एसएमसी प्रधान बलवान, कमलेश, मूर्ति, कर्मवीर, बबली, निर्मल, विनोद शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी