डिप्टी सीएम के दौरे के लिए प्रशासन तैयार

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला म्हारा हराभरा उचाना अभियान की शुरुआत रविवार को उपमंडल कार्यालय के पास नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में त्रिवेणी लगाकर करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:58 AM (IST)
डिप्टी सीएम के दौरे के लिए प्रशासन तैयार
डिप्टी सीएम के दौरे के लिए प्रशासन तैयार

संवाद सूत्र, उचाना: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला म्हारा हराभरा उचाना अभियान की शुरुआत रविवार को उपमंडल कार्यालय के पास नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में त्रिवेणी लगाकर करेंगे। डिप्टी सीएम के एक दिवसीय दौरे की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को एक साथ 51 त्रिवेणी अलग-अलग जगह लगेगी।जहां पर भी त्रिवेणी लगनी हैं, वहां पर शनिवार को एसडीएम राजेश कोथ, पंचायत विभाग के एबीपीओ संदीप दहिया की अगुवाई में मनरेगा मजदूरों से सफाई अभियान चलाया गया।

एसडीएम राजेश कोथ ने बताया कि 70 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी डॉ. आदित्य दहिया करेंगे। जहां पर भी त्रिवेणी लगनी हैं, उनकी देखभाल कौन करेगा, इसे लेकर शपथ पत्र भरवाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी