आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

सिघपुरा के खेतों में आग लगने से 6 किसानों की करीब 10 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल व दर्जन भर खेतों में फाने जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:47 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 07:47 AM (IST)
आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख
आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

संवाद सूत्र, सफीदों : सिघपुरा के खेतों में आग लगने से 6 किसानों की करीब 10 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल व दर्जन भर खेतों में फाने जलकर राख हो गए।

शनिवार को सिघपुरा गांव के खेतों में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों ने आग ने काफी खेतों को अपनी आगोश में ले लिया। किसानों ने पानी व ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। उनके साथ बहादुरपुर के किसानों ने भी ट्रैक्टर से खेतों में जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रामपाल मौके पर पहुंचे और जली हुई फसल का निरीक्षण किया। तहसीलदार रामपाल ने बताया कि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। घटना में सूरत सिंह के दो एकड़ एक कनाल, बीसा सिंह की तीन एकड़, जगबीर एक एकड़ एक कनाल, जसपाल बहादुरपुर की दो एकड़ एक कनाल, गुरुमेल सिंह की एक एकड़ एक कनाल व इंद्र सिंह की तीन कनाल खड़ी गेहूं की फसल जली है। जिसकी जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों के पास भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी