धोखाधड़ी से जमीन नाम कराने का आरोपित गिरफ्तार

गांव खरैंटी में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत कर 18 कनाल 4 मरले जमीन नाम कराने के आरोप में पुलिस ने खरैंटी गांव के सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 08:52 AM (IST)
धोखाधड़ी से जमीन नाम कराने का आरोपित गिरफ्तार
धोखाधड़ी से जमीन नाम कराने का आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, जुलाना : गांव खरैंटी में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत कर 18 कनाल 4 मरले जमीन नाम कराने के आरोप में पुलिस ने खरैंटी गांव के सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपित को पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है। 20 नंवबर को खरैंटी गांव के आदित्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 18 कनाल चार मरले जमीन धोखाधड़ी से गांव की सरपंच सुनीता देवी और पति कृष्ण ने अपने नाम करवा ली। इस काम में साथ उनका नंबरदार सुरेंद्र, वकील संदीप, तहसील कार्यालय के कर्मचारी, टाइपिस्ट सुनील कुमार, गवाह सुरेश कुमार, विजय कुमार ने दिया है। इन लोगों ने रजिस्ट्री कराते समय जमीन के असली मालिक के जगह नकली लोग खड़े कर जमीन अपने नाम करा ली। आदित्य ने बताया कि 13 अगस्त 2019 को 18 कनाल चार मरले जमीन की रजिस्ट्री कराई है। जमीन की रजिस्ट्री 25 लाख तीन हजार रुपये में कराई गई। इसी मामले में पुलिस ने शिकायत में आधार पर खरैंटी गांव की सरपंच सुनीता देवी, पति कृष्ण कुमार, नंबरदार सुरेंद्र, सुरेश, तहसील कार्यालय के कर्मचारी, वकील संदीप, टाइपिस्ट सुनील कुमार, हरबंस, जींद निवासी विजय कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर जांच शुरू की थी। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने खरैंटी गांव के सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी