पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास करने का आरोपित गिरफ्तार

इस मामले में नजफगढ़ दिल्ली निवासी उमेद सिंह भिवानी जिले के गांव मुढ़ाल खुर्द निवासी सज्जन कुमार व उत्तराखंड के अलमोड़ा निवासी भुवनचंद को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मौके पर ही काबू कर लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:00 AM (IST)
पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास करने का आरोपित गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जींद : गांव करेला के पेट्रोल पंप पर एक साल पहले पिस्तौल के बल पर लूट का प्रयास करने के के आरोपित जुलाना निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में नजफगढ़ दिल्ली निवासी उमेद सिंह, भिवानी जिले के गांव मुढ़ाल खुर्द निवासी सज्जन कुमार व उत्तराखंड के अलमोड़ा निवासी भुवनचंद को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मौके पर ही काबू कर लिया था। जबकि मुख्य आरोपित संदीप तभी से फरार चल रहा था।

गांव करेला निवासी रामपाल ने 11 जून 2020 को जुलाना थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका गांव में ही पेट्रोल पंप हैं। रात को उसका बेटा नवतीस सिंह पेट्रोल पंप पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कार सवार चार युवक आए और 500 रुपये का पेट्रोल डलवा लिया। जब सेल्समैन पेट्रोल डाल रहा था तो इसी दौरान एक युवक गाड़ी से नीचे उतारा और उसके बेटे नवतीस के कनपटी पर पिस्तौल रखकर दिया और नकदी देने की धमकी दी। उसके बेटे नवतीस ने पिस्तौल पर हाथ मार दिया और आरोपित से पिस्तौल छुट गया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार होने लगे। इसी दौरान कर्मचारियों ने तीन युवकों को मौके पर काबू कर लिया, जबकि पिस्तौल दिखाने वाला आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की तो उनकी पहचान नजफगढ़ दिल्ली निवासी उमेद सिंह, भिवानी जिले के गांव मुढ़ाल खुर्द निवासी सज्जन कुमार व उत्तराखंड के अलमोड़ा निवासी भुवनचंद के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि लूटपाट का प्रयास करने का आरोपित जुलाना निवासी संदीप था। उसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी।

chat bot
आपका साथी