बंदी पर हमला करने के आरोपितों को लिया प्रोडक्शन वारंट पर

जींद जेल में बंदी पर नुकीली वस्तु से हमला करने के चार बंदियों को सिविल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:05 AM (IST)
बंदी पर हमला करने के आरोपितों को लिया प्रोडक्शन वारंट पर
बंदी पर हमला करने के आरोपितों को लिया प्रोडक्शन वारंट पर

जागरण संवाददाता, जींद : जेल में बंदी पर नुकीली वस्तु से हमला करने के चार बंदियों को सिविल लाइन पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ करके अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। गांव रामगढ़ निवासी परमजीत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह दो साल से जेल में बंद है। 25 मई को सजा काट रहे हिसार जिले के गांव पनिहारी निवासी कुलदीप के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला शांत हो गया। 27 मई को वह जेल की कैंटीन से सामान लेने गया हुआ था। इसी दौरान गांव पिडारा निवासी संगम, अलेवा निवासी मोहन व नरवाना निवासी जतिन ने उसे पकड़ लिया और नुकीली वस्तु से उस पर हमला करके घायल कर दिया। जेल वार्डन मौके पर पहुंचे और उसे उनके चुंगल से छुड़वाया। बाद में नागरिक अस्पताल में दाखिल किया। पुलिस ने उस समय चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले के जांच अधिकारी एचसी महाबीर प्रसाद ने बताया कि आरोपित कुलदीप, संगम, मोहन और जतिन को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की है और चारों को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी