984 सैंपल की रिपोर्ट में 179 लोग मिले संक्रमित

संक्रमितों के साथ घटा मौत का आंकड़ा जूनियर लेक्चरर सहित पांच लोगों की कोरोना से मौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:00 AM (IST)
984 सैंपल की रिपोर्ट में 179 लोग मिले संक्रमित
984 सैंपल की रिपोर्ट में 179 लोग मिले संक्रमित

संक्रमितों के साथ घटा मौत का आंकड़ा, जूनियर लेक्चरर सहित पांच लोगों की कोरोना से मौत

जागरण संवाददाता, जींद : दो माह के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है। मई माह की शुरुआत में हर दूसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिल रहा था, लेकिन लॉकडाउन के पहले सप्ताह के बाद संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई थी। लॉकडाउन के चलते कोरोना की टूटी चेन के चलते अब 100 सैंपलों में से केवल 17 लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं। सोमवार को 984 सैंपलों की रिपोर्ट में मात्र 179 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले दो माह में पहली बार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 से नीचे आया है। स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण दर नीचे आने से कुछ राहत मिली है, लेकिन विभाग ने चेताया है कि अभी कोरोना को लेकर गंभीर रहना है और लोग घरों के अंदर ही रहे। लोगों के सहयोग के बिना कोरोना की चेन को नहीं तोड़ा जा सकता है। कोरोना संक्रमण घटने के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ा है। सोमवार को भी 394 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 19129 पर पहुंच गया है। 16635 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 2084 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में सैंपलों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जिले में अब तक दो लाख 36 हजार 763 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 1196 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। सोमवार को भी 1111 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। --------------------- कोरोना से जूनियर लेक्चरर सहित पांच लोगों की मौत जिले में सोमवार को कोरोना से जूनियर लेक्चरर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के रामराय गेट निवासी 48 वर्षीय मनीष जूनियर लेक्चरर था और पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिला था। सांस लेने में दिक्कत के चलते उसको मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल किया था। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। गीता कालोनी निवासी 72 वर्षीय राजकुमार, गांव गांगोली निवासी 75 वर्षीय रामप्यारी, भिवानी रोड जींद निवासी 63 वर्षीय बिमला, चंद्रलोक कॉलोनी जींद निवासी 72 वर्षीय शेर सिंह की कोरोना से मौत हो गई। प्रशासन ने शवों का कोविड नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया। -------------------- अस्थाई कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया मरीजों को राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए अस्थाई कोविड वार्ड का सोमवार को डीसी डा. आदित्य दहिया ने निरीक्षण किया। जहां पर अस्थाई कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि इस अस्थाई अस्पताल में अन्य अस्पतालों की तर्ज पर ही सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। अगर आवश्यकता पड़ी तो इस अस्पताल की क्षमता को बढाकर 100 बेड करवाया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अस्पताल में हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा हर समय उपलब्ध होनी चाहिए। सोमवार देर शाम को नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर खाट डालकर इलाज ले रहे कोरोना संक्रमितों को अस्थाई कोविड वार्ड में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया। इसके चलते इमरजेंसी पर हुए लोड घट गया और वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरे मरीजों के इलाज के लिए राहत मिली।

chat bot
आपका साथी