आनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ी, लिपिक सहित चार लोगों के खाते से 69 हजार रुपये निकाले

जागरण संवाददाता जींद आनलाइन ठग गिरोह लोगों के खाते से रुपये निकालने के लिए अलग-अलग तरीक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:09 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:09 AM (IST)
आनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ी, लिपिक सहित चार लोगों के खाते से 69 हजार रुपये निकाले
आनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ी, लिपिक सहित चार लोगों के खाते से 69 हजार रुपये निकाले

जागरण संवाददाता, जींद : आनलाइन ठग गिरोह लोगों के खाते से रुपये निकालने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। ठग गिरोह डेबिट कार्ड की डिटेल चोरी करके बैंक उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। वीरवार को पुलिस ने बैंक खातों से धोखाधड़ी कर राशि निकालने के चार मामले दर्ज किए हैं। इसमें से तीन मामले अकेले सफीदों सदर थाना क्षेत्र के हैं। इसके अलावा जींद के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत लिपिक के खाते से ठग गिरोह ने राशि निकाली है। चारों ही मामलों में उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड उनके पास हैं, बावजूद इसके एटीएम के माध्यम से ही राशि निकाली गई है। लिपिक सतीश कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नई अनाज मंडी में सरकारी क्वार्टरों में रहता है। 10 जून को वह कार्यालय के काम से चंडीगढ़ गया हुआ था। रात के जब वह घर पर पहुंचा तो उसके खाते से 19 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उसने तुरंत ही बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर काल करके डेबिट कार्ड को बंद करवाया। उधर गांव अंटा निवासी मुस्कान के खाते से गिरोह ने रोहतक के किसी एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले गए हैं। मुस्कान ने दिन में अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से राशि निकाली थी, लेकिन शाम को उसके खाते राशि निकल गई। जबकि एटीएम उसके पास ही है। इसी तरह गांव निम्नाबाद निवासी महिला परमजीत के खाते से 25 हजार रुपये निकाले गए। वहीं गांव ऐंचरा खुर्द निवासी दीपक के खाते से गिरोह ने पांच हजार रुपये की राशि निकाल ली।

chat bot
आपका साथी