भूमि सुपोषण के लिए 48 गांवों में होगा भूमि पूजन

राष्ट्रव्यापी भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिले में तैयारी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:00 AM (IST)
भूमि सुपोषण के लिए 48 गांवों में होगा भूमि पूजन
भूमि सुपोषण के लिए 48 गांवों में होगा भूमि पूजन

जागरण संवाददाता, जींद: राष्ट्रव्यापी भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के 48 गांवों में भूमि पूजन किया जाएगा। जबकि प्रदेशभर में 425 से ज्यादा जगहों पर धरती माता की पूजा की जाएगी। भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान के जिला संयोजक सुनील कंडेला एवं पालक जितेंद्र चहल ने बताया कि इस अभियान के तहत जमीन के सुपोषण एवं संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। तीन महीने तक चलने वाला यह व्यापक जन अभियान 24 जुलाई को सम्पन्न होगा। यह जनाभियान पिछले चार साल से किए जा रहे व्यापक विचार विमर्श का परिणाम है। किसानों के साथ कृषि वैज्ञानिकों ने गहन विचार-विमर्श के बाद इस जनअभियान की रूपरेखा तैयार की है। जितेंद्र चहल ने बताया कि प्रथम चरण में भूमि सुपोषण को प्रत्यक्ष साकार करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। भूमि सुपोषण की विभिन्न पद्धतियों के प्रयोग को आम व्यक्तियों के सामने लाया जाएगा। इस दिशा में आगे बढ़ने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। शहरी इलाकों में हाउसिग कालोनियों में जैविक-अजैविक अपशिष्ट को अलग रखने एवं कालोनी के जैविक अपशिष्ट से जैविक खाद बनाने के तरीके सिखाए जाएंगे। इन गांवों में होगी धरती माता की पूजा

जिले में जुलाना खंड के गांव करेला, अकालगढ़, ब्राह्मणवास, करसोला, फतेहगढ़, पिल्लूखेड़ा खंड में ढाठरथ, मोहनखेड़ा, पिल्लूखेड़ा, रिटौली, भिड़ताना, नगूरां खंड में नगूरां, शामदो, चांदपुर, कंडेला, खंड निडाना में रधाना, निडाना, पाथरी, निडानी, खंड रामराय में जलालपुर खुर्द व कलां, ईंटल खुर्द, सिरसा खेड़ी, राजपुरा, ईगराह, जुलानी, ढांडा खेड़ी, बड़ौदी, झांझ कलां, खंड दनौदा में फरैन, दनौदा, बिधराना, धरौदी, खंड उझाना में रेवर, उझाना, जुलहेड़ा, खरल, ढाबी टेक सिंह, खंड मुआना में मुआना, मलार, हरिगढ़, खेमावती, खातला, खंड उचाना में घोघड़ियां, डूमरखां, उचाना, बुडायन, अलीपुरा में धरती माता की पूजा के कार्यक्रम होंगे।

chat bot
आपका साथी