बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 26500 रुपये

बैंक खाते के साथ धोखाधड़ी कर 26500 रुपये निकालने पर शहर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में युवती सलोनी ने बताया कि उसका बैंक खाता रेलवे रोड स्थित एसबीआई बैंक में है। वह रोहतक एसबीआई बैंक में नौकरी करती थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 07:00 AM (IST)
बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 26500 रुपये
बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 26500 रुपये

जागरण संवाददाता, जींद : बैंक खाते के साथ धोखाधड़ी कर 26500 रुपये निकालने पर शहर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में युवती सलोनी ने बताया कि उसका बैंक खाता रेलवे रोड स्थित एसबीआई बैंक में है। वह रोहतक एसबीआई बैंक में नौकरी करती थी। 25 जनवरी को उसने अपने खाते से एक हजार रुपये एटीएम के माध्यम से निकाले थे। उस समय कोई व्यक्ति एटीएम में नहीं था। 25 जनवरी सायं को ही उसके खाते से अज्ञात लोगों ने 26500 रुपये निकाल लिए। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल सतीश कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी कर 26500 रुपये निकालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी