उपमंडल कार्यालय में 15 लाख से बन रहा कॉन्फ्रेंस हाल

उपमंडल कार्यालय में एसडीएम ऑफिस के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा कॉन्फ्रेंस हाल का निर्माण कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:30 AM (IST)
उपमंडल कार्यालय में 15 लाख से बन रहा कॉन्फ्रेंस हाल
उपमंडल कार्यालय में 15 लाख से बन रहा कॉन्फ्रेंस हाल

-फोटो 5 संवाद सूत्र, उचाना : उपमंडल कार्यालय में एसडीएम ऑफिस के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा कॉन्फ्रेंस हाल का निर्माण किया जा रहा है। इस पर 15 लाख रुपये की लागत आएगी। अगले सप्ताह काम पूरा हो जाएगा। उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद यहां पर कॉन्फ्रेंस हाल न होने से अधिकारियों की बैठक सहित अन्य मीटिग को लेकर अधिकारियों को परेशानी होती थी। पिछले साल डीसी डा. आदित्य दहिया ने उपमंडल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नरवाना की तर्ज पर कॉन्फ्रेंस हाल बनाने के आदेश दिए थे। उपमंडल कार्यालय की बिल्डिंग 2009 में कांग्रेस सरकार में बन कर तैयार हो चुकी थी। भाजपा सरकार में तत्कालीन विधायक प्रेमलता ने उचाना को उपमंडल का दर्जा दिलवाया था। लेकिन बिल्डिंग में कॉन्फ्रेंस हाल न होने के चलते अधिकारियों की बैठक के अलावा डिप्टी सीएम, सांसद द्वारा अधिकारियों की मीटिग लेने के लिए यहां पर कोई बड़ा हॉल नहीं है। डीसी के निर्देश के बाद यहां पर इस साल कॉन्फ्रेंस हाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। कोरोना के चलते कार्य प्रभावित हो गया था। एसडीएम डा. राजेश कोथ ने कहा कि इसका कार्य अंतिम चरण में है। सामाजिक संगठनों, अधिकारियों की बैठक को लेकर अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी