दूसरे की जगह पेपर दे रहे 11 मुन्नाभाई पकड़े, मामला दर्ज

शहर के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा की पररीक्षा में 11 नकलची पकड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:10 AM (IST)
दूसरे की जगह पेपर दे रहे 11 मुन्नाभाई पकड़े, मामला दर्ज
दूसरे की जगह पेपर दे रहे 11 मुन्नाभाई पकड़े, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, जींद : शहर के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्र पर वीरवार को सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी 11 मुन्नाभाई पकड़े। दूसरे की जगह पेपर दे रहे इन युवकों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एडीए राजेंद्र सिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को उनके स्कूल में दसवीं कक्षा का सामाजिक विषय का पेपर था। इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान धरौदी गांव के अमन, बहादुरपुर गांव के अन्नू, मांडो गांव के सोमबीर, डिडवाड़ा गांव के रवि, बिरोली गांव के अभिषेक, जुलानी गांव के मंजीत, नारायणगढ़ गांव के जगजीत तथा 4 युवक मिले, जो दूसरे की जगह पेपर दे रहे थे। इनमें कुछ बच्चे तो नाबालिग ही थे और इनके रोल नंबर पर फोटो भी नहीं थे। पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी