रधाना जलघर में चोरी से काटे 10 पेड़, सरपंच ने दी पुलिस को शिकायत

जागरण संवाददाता, जींद : रधाना गांव के जलघर से दो युवकों ने 10 सफेदे के पेड़ काट लिए। पे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 10:38 PM (IST)
रधाना जलघर में चोरी से काटे 10 पेड़, सरपंच ने दी पुलिस को शिकायत
रधाना जलघर में चोरी से काटे 10 पेड़, सरपंच ने दी पुलिस को शिकायत

जागरण संवाददाता, जींद : रधाना गांव के जलघर से दो युवकों ने 10 सफेदे के पेड़ काट लिए। पेड़ कटने की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पेड़ काटने वालों में रधाना गांव का ही युवक मनोज व कंडेला गांव का ट्रैक्टर चालक नरेश शामिल है। इनके अलावा जलघर में कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 10 बजे उसके पास किसी का फोन आया कि जलघर में लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा, तो मनोज व कंडेला का ट्रैक्टर चालक नरेश वहां मिले। पूछताछ करने पर उन दोनों ने बताया कि उन्होंने सफेदे खरीदे हुए हैं, जो जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेचे गए हैं। जबकि सफेदे पंचायत के हैं। जब सरपंच ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से बात की, तो उसने इस बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। सरपंच ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को उसने उक्त दोनों आरोपित मनोज व ट्रैक्टर चालक नरेश के अलावा जलघर में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। जबकि सदर लाइन थाना पुलिस लाइन अब तक उनके पास शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।

chat bot
आपका साथी