डेंगू के 10 नए केस आए सामने

तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने के बावजूद डेंगू का मच्छर लोगों को डंक मार रहा है। इस कारण डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग काफी समय से एंटी लार्वा एक्टिविटी चला रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:08 PM (IST)
डेंगू के 10 नए केस आए सामने
डेंगू के 10 नए केस आए सामने

जागरण संवाददाता, जींद: तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने के बावजूद डेंगू का मच्छर लोगों को डंक मार रहा है। इस कारण डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग काफी समय से एंटी लार्वा एक्टिविटी चला रहा है, लेकिन उसका असर होता नहीं दिख रहा है। शनिवार को 10 नए केस डेंगू पाजिटिव मिले, जिसके बाद जिले में डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 566 पहुंच गया है। इनमें से जींद शहर के चार, रामराय व ईगराह का एक-एक, लखमीरवाला के दो, धनखड़ी का एक डेंगू पाजीटिव शामिल है, जबकि एक मरीज भावड़ (सोनीपत) का है। छह डेंगू पीड़ितों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में बनाए गए स्पेशल वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ (मलेरिया) डा. तीर्थ बागड़ी ने बताया कि विभाग को सोमवार को 61 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिसमें से 10 केस डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी लार्वा अभियान के तहत जहां भी डेंगू पाजीटिव मरीज मिल रहे हैं, वहां उस परिवार के साथ आसपास लोगों के भी ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। लोगों को भी अपने घरों के आसपास पानी खड़े नहीं होने देना चाहिए। साफ-सफाई रखें, जिससे मच्छर पैदा न हो सकें। --कोरोना का एक एक्टिव केस

जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास अभी भी एक कोरोना का एक्टिव केस हैं। विभाग द्वारा अब तक कुल 3,78,775 लोगों की स्क्रीनिग की जा चुकी है। अब तक 3,71,864 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 21210 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 536 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि 20,673 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को जिले में 534 लोगों के कोरेाना टेस्ट की रिपोर्ट मिली है। --हर घर अभियान के तहत कोरोना टीकाकरण

फोटो: 30

स्वास्थ्य निरीक्षण राममेहर वर्मा की अगुवाई में शनिवार को अर्बन एस्टेट में हर घर दस्तक अभियान के तहत कोविड टीकाकरण किया गया और घर-घर जाकर लोगों को कोविड टीकाकरण के साथ-साथ डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया। अभियान के दौरान राह चलते लोगों से पूछ-पूछ कर उन्हें कोविड की डोज दी गई। अभियान में अमरजीत, संदीप, जगदीप, ओमप्रकाश, गुरनाम, देवेंद्र, मंजु रानी, शीला देवी, मुकेश, नीलम, ज्योति, रानी, सूरजमुखी, मुकेश राणी उपस्थित रहे। जिले में अबतक तीन लाख 10 हजार 863 लोगों ने दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि सात लाख 35 हजार 671 लोगों ने पहली डोज लगवाई है। विभाग अब उन लोगों पर फोकस कर रहा है, जिन्होंने कोरोना की पहली डोज तो लगवा ली है, लेकिन उन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है।

chat bot
आपका साथी