पहलवान चिराग दलाल का व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चयन

- सोमवार को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में जीतने पर खुशी का माहौल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:50 AM (IST)
पहलवान चिराग दलाल का व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चयन
पहलवान चिराग दलाल का व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चयन

- सोमवार को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में जीतने पर खुशी का माहौल फोटो : 22 जेएचआर 4 जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव छारा के पहलवान चिराग दलाल ने सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के साथ ही व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बना ली है। अब 17 जुलाई को आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चिराग दलाल दमखम दिखाएंगे। इस जीत पर खुशी का माहौल है। चिराग की इस उपलब्धि पर गांव व अखाड़े में भी खुशी मनाते हुए उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। गांव छारा निवासी भूपेंद्र दलाल ने बताया कि उनका बेटा चिराग दलाल 80 किलोग्राम भारवर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती खेलता है। कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी मेडल जीत चुके हैं। इसलिए चिराग दलाल का आर्मी की बीएसआइ (ब्वाय स्पो‌र्ट्स इंस्टीट्यूट) में चयन हो रखा है। फिलहाल वे पुणे में कोच सूबेदार महेंद्र के पास पिछले करीब तीन साल से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि चिराग ने शुरूआत में गांव के बगीची अखाड़ा के कोच रामकिशन उर्फ रामे पहलवान के पास अभ्यास किया। अब दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद 17 जुलाई को हैंगरी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चिराग की जीत पर दिल्ली पहुंचे उसके पिता भूपेंद्र दलाल व यशवीर दलाल ने बधाई दी। साथ ही व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि चिराग पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के बल पर मेडल अपने नाम कर चुका हैं। 2019 में चीन में हुई एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

chat bot
आपका साथी