पुराने ढर्रे पर नहीं फील्ड में रहकर होगा कार्य, जमीनी स्तर पर समस्याओं के तलाशे जा रहे समाधान

अब पुराने ढर्रे पर नहीं फील्ड में रहकर कार्य होगा। कोरोना की दूसरी लहर हो या संभावित तीसरी लहर जिला की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की किसी भी रूप से कमी नहीं होने दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:30 AM (IST)
पुराने ढर्रे पर नहीं फील्ड में रहकर होगा कार्य, जमीनी स्तर पर समस्याओं के तलाशे जा रहे समाधान
पुराने ढर्रे पर नहीं फील्ड में रहकर होगा कार्य, जमीनी स्तर पर समस्याओं के तलाशे जा रहे समाधान

जागरण संवाददाता, झज्जर :

अब पुराने ढर्रे पर नहीं फील्ड में रहकर कार्य होगा। कोरोना की दूसरी लहर हो या संभावित तीसरी लहर, जिला की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की किसी भी रूप से कमी नहीं होने दी जाएगी। पिछले कई सालों से चली आ रही समस्याओं के अंत के लिए रास्ते निकाले जा रहे हैं। ताकि, समाधान होने से पहले की प्रक्रिया से लोगों को राहत मिल पाए। बहरहाल, उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शहरों के सौंदर्यीकरण, सिलानी गेट, पुराना बस स्टैंड रोड पर लगने वाला जाम, छुछकवास में बाइपास की समस्याओं के निराकरण के लिए कदम उठाने शुरु कर दिए है। सिविल अस्पताल में भी जिन समस्याओं की वजह से मरीजों को परेशानी हो रही हैं, के लिए अब कार्य किया जाएगा। अधिकारियों की टीम के लिए समय तय कर दिया गया है। अगर समय पर कार्य नहीं हुआ तो उस दिशा में भी ठोस कदम उठाया जाएगा। कुल मिलाकर, डीसी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखते हुए कहा कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आमजन को प्रशासनिक सेवा का लाभ पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। कोविड के मरीजों को या तो भूतल पर मिलेगी सुविधाएं या जल्द ठीक होगी लिफ्ट

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विषय पर अपनी बात रखते हुए उपायुक्त ने कहा कि गांव स्तर पर सेवाओं दे रहे चिकित्सकों के लिए बहुत जल्द प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। ताकि, किसी भी तरह की विषम परिस्थिति होने पर नेटवर्क मजबूती से लोगों को सेवाएं दे पाए। गांव स्तर पर पांच-पांच वालंटियर की टीम भी बनाई जा रही है। जो कि प्रशासन के साथ एक कड़ी के रूप में कार्य करेगी। दूसरा, तकनीकी स्तर पर जिन भी अस्पतालों में जो भी दिक्कत हैं, उन्हें दूर करने के लिए प्रयास होगा। इधर, जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल की खराब पड़ी लिफ्ट का मामला उपायुक्त के संज्ञान में आने के बाद कहा कि शीघ्र ही लिफ्ट ठीक करवाई जाएगी। फिर भी अगर तकनीकी दिक्कत आती है तो कोविड के मरीजों को भूतल पर ही सेवाएं मिलेंगी। जमीनी स्तर पर तलाशे जाएंगे जाम के कारण और समाधान

सिलानी गेट, पुराना बस स्टैंड रोड पर लगने वाला जाम, छुछकवास में बाइपास नहीं होने की वजह से लगने वाला जाम आदि समस्याओं के निराकरण के लिए कदम उठाने शुरु कर दिए है। बता दें कि छुछकवास में लगने वाला जाम बरसों से चली आ रही समस्या है। इसी दरमियान ही वहां पर बनाए गए नालों की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो गई। अतिक्रमण एवं भारी वाहनों की आवाजाहीं भी यहां दिक्कत बढ़ा रही है। ऐसी दिक्कत को दूर करने के लिए यातायात को अलग-अलग मार्ग पर बांटने के लिए वैकल्पिक योजना तैयार की जा रही है। ट्रायल मोड पर उसका फीडबैक लिया जाएगा। अतिक्रमण को हटाने के लिए होगा कार्य, बनाए जाएंगे डिवाइडर

शहर के सौंदर्यीकरण पर फोकस करते हुए अब प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। जिन तकनीकी खामियों की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है, उनके लिए कार्य किया जाना है। जहां कहीं भी डिवाइडर की आवश्यकता होगी वहां डिवाइडर बनाए जाएंगे और वहां वन वे जाम से निजात दिलाने का समाधान होगा वहां बेहतर ढंग से ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए जाम नहीं लगने दिया जाएगा। शहर के अंबेडकर चौक से शहीद ले.रविद्र छिक्कारा चौक तथा राव तुलाराम चौक के पास सुचारू रूप से यातायात प्रबंधन करने सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पूरी मानिटरिग करने की बात डीसी ने कही। किसी भी स्तर पर अतिक्रमण को पनपने नहीं दिया जाएगा। यहां मुख्य रूप से एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम शिवजीत भारती व डीआइपीआरओ दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी