गांव बिरड़ में गायित्री मंत्र के जाप के साथ की सर्व मंगल की कामना

वीरवार को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बिरड़ में आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री की अगुवाई में हवन की शुरुआत हुई ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:45 AM (IST)
गांव बिरड़ में गायित्री मंत्र के जाप के साथ की सर्व मंगल की कामना
गांव बिरड़ में गायित्री मंत्र के जाप के साथ की सर्व मंगल की कामना

संवाद सूत्र, साल्हावास : वीरवार को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बिरड़ में आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री की अगुवाई में हवन की शुरुआत हुई । इस अनुष्ठान में ट्रैक्टर से घूम घूम कर वेद मंत्रों व गायत्री का जप किया गया। शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के भय से हर कोई जूझ रहा है। ऐसे में हवन सामग्री के साथ-साथ नीम जैसी बहु उपयोगी औषधियों को यज्ञ में डालकर पूरे वातावरण को विषमुक्त किया गया । गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र की गूंज से गांव के लोगों में सकारात्मकता के भाव पैदा करने का काम किया। राजबीर शास्त्री व राकेश शास्त्री लोगों से मास्क एवं शारीरिक दूरी के नियमों के पालन का आह्वान किया। हवन यज्ञ में नागरमोथा, गुग्गल, चंदन जैसी अनेक औषधियों को डाला गया। जिनसे वातावरण के विषाक्त कीटाणु समाप्त हो जाते हैं । गांव के लोगों ने नीम व गिलोय की सूखी डालियां भी यज्ञ में समर्पित की। गाय के शुद्ध घी से यज्ञ किया गया। हवन में गांव के युवाओं विशेष रूप से जयपाल, ओमप्रकाश, रोहित, मोनी, आदेश, अंकित, मोहित, तनुज व सुदर्शन का सहयोग रहा । शहर में चलती-फिरती यज्ञशाला से पूरा वातावरण हुआ पवित्र एवं भयमुक्त

महाराज मृत्युंज्य गिरी जी ने कहा कि आज जिस तरह से महामारी ने अपने पाव फैलाएं हैं और लोगों को अपनी चपेट में लिया है। यह समय बड़ी परेशानी वाला है। उसी को देखते हुए अब लोगों ने प्राचीन पद्धति को अपनाना शुरू किया है, उसी कड़ी में सिद्ध बाबा प्रसाद गिरी मंदिर प्रतिदिन एक यज्ञ आहुति यात्रा निकाली जा रही है। जो कि शहर भर में यज्ञ की धूमनी हर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। बता दे कि 31 दिनों तक यह प्रक्रिया चलेगी। जिसमें शहर से जुड़े लोग भी अपना साथ दे रहे है।

chat bot
आपका साथी