51 फीट के रावण संग 41-41 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुलते का आज होगा दहन

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व शुक्रवार को जिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 01:15 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 01:15 PM (IST)
51 फीट के रावण संग 41-41 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुलते का आज होगा दहन
51 फीट के रावण संग 41-41 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुलते का आज होगा दहन

जागरण संवाददाता, झज्जर : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व शुक्रवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय सहित बेरी, दुजाना, बादली, साल्हावास आदि क्षेत्रों में भी कलाकार भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित लीला का मंचन करते हुए भक्ति में जुटे हैं। इधर, जिला पुलिस एवं प्रशासन के स्तर पर भी विशेष प्रबंधन किए गए है। जिला मुख्यालय पर श्री प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दिन की रामलीला में दशहरा पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। दिल्ली गेट क्षेत्र में स्थित रामलीला मैदान में 51 फीट का रावण तथा 41 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले खड़े कर दिए गए हैं। आसपास के क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग रामलीला का आनंद उठा रहे हैं। रामलीला में मुखौटा पहने हुए हनुमान जी आकर्षण का केंद्र बने हुए है। पांच युवक मुखौटा पहने हुए हनुमान जी की भूमिका निभा रहे और रामजी के गीतों पर थिरकते हैं। बृहस्पतिवार को रामलीला में श्रीराम द्वारा शिव¨लग की स्थापना करना, अंगद को लंका में भेजना, अंगद द्वारा रावण के पुत्र नागा को मारना और रावण- अंगद संवाद का मंचन किया गया। मुखौटाधारी हनुमान जी बनने के लिए 41 दिनों तक करनी पड़ती है कठोर तपस्या : रामलीला मैदान में मुखौटा पहन कर हनुमान जी बने युवकों को यह रूप धारण करने के लिए 41 दिनों तक कड़ी तपस्या करनी पड़ती है। 41 दिनों तक दिन में एक बार बिना नमक के साधारण भोजन करना, जमीन पर सोना, नंगे पैर रहना, ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है। तब जाकर उसे यह मुकुट धारण करने की शक्ति मिलती है। इस बार रवि, गौरीनंदन, जितेंद्र, मुकेश सैनी, राजकुमार ने हनुमान जी का रूप धारण किया है। गौरीनंदन बताते है कि एक मुखौटे का वजन करीब 40 किलोग्राम है। कला के अध्यापक 20 वर्षो से निभा रहे है श्रीराम की भूमिका

विकास रामलीला क्लब में पिछले 20 वर्षो से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी आसरा में कार्यरत कला अध्यापक अनिल श्रीराम के पात्र की भूमिका निभा रहे है। दिन में विद्यार्थियों के साथ स्कूल में कागज पर अपनी कला उकेरते है तो रात के समय रामलीला के मंच पर श्रीराम के जीवन का जीवंत चित्रण कर सभी को भाव-विभोर करते है। पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

जिला के झज्जर, दुजाना, बेरी , बहादुरगढ़ तथा अन्य स्थानों पर दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों सहित अपराध जांच शाखा झज्जर व बहादुरगढ़ प्रभारियों को अपने अपने एरिया के मेला स्थल पर आवश्यक साजो-सामान सहित तैनात रहने के आदेश किए है। पुलिस जन संपर्क अधिकारी चमन लाल ने बताया कि एसपी पंकज नैन के आदेशानुसार दशहरा पर्व के अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरीगेटस लगाए जा रहे है। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक साजो-सामान सहित रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। फायर बिग्रेड तथा एंबुलेंस को भी मेला स्थलों पर तैनात रहने के दिशा निर्देश किए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त : उपायुक्त सोनल गोयल ने दशहरा पर्व पर जिला की राजस्व सीमा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। तहसीलदार मुख्तयार ¨सह को रामलीला ग्राउंड झज्जर, तहसीलदार बहादुरगढ़ नरेंद्र दलाल बिग्रेडियर होशियार ¨सह स्टेडियम, श्री भगवान नायब तहसीलदार बहादुरगढ़ मेला ग्राउंड बहादुरगढ़, सुदेश कुमारी तहसीलदार बेरी को बेरी, नायब तहसीलदार रमेश बेरी को दुजाना गांव, पर¨वद्र बीडीपीओ मातनहेल को तहसील मातनहेल, नायब तहसीलदार साल्हावास आजाद ¨सह को सब तहसील साल्हावास तथा नायब तहसीलदार अजय कुमार को तहसील बादली में डयूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। जिलाधीश की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि संबधित एसडीएम अपने -अपने सब डिविजन के ओवरआल प्रभारी अधिकारी होंगे।

chat bot
आपका साथी