वीडब्ल्यूएससी सदस्य जांचेंगे पानी की गुणवत्ता : अहलावत

- समय-समय पर करेंगे क्लोरीनेशन व बैक्टीरिया की जांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:50 PM (IST)
वीडब्ल्यूएससी सदस्य जांचेंगे पानी की गुणवत्ता : अहलावत
वीडब्ल्यूएससी सदस्य जांचेंगे पानी की गुणवत्ता : अहलावत

जागरण संवाददाता, झज्जर : पेयजल आपूर्ति के पानी की गुणवत्ता की जांच खुद ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्य कर सकेंगें। इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण देने के साथ ही ओटी किट व हाईड्रोजन सल्फाइड किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत खंड साल्हावास कार्यालय में आयोजित वीडब्ल्यूएससी सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कन्सलटेंट श्याम अहलावत ने कही।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गठित की गई ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों में से एक एक्टिव सदस्य को यह किट दी जा रही है। इस किट के सहयोग से संबंधित कमेटी सदस्य दैनिक आधार पर सप्लाई किये जा रहे पानी की जांच करने के साथ ही उस जांच का रिजल्ट विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेगा। प्रत्येक कमेटी सदस्य को हाईड्रोजन सल्फाइड/एच 2 एस किट दी जा रही हैं जिनके माध्यम से पेयजल की कीटाणु रहित होने की जांच कर सकेंगे। पेयजल आपूर्ति और जल योजना के रखरखाव के बारे में भी प्रत्येक कमेटी सदस्य को जागरूक होना जरूरी है। जल जीवन मिशन के तहत अब कमेटी को अनेक अधिकार व शक्तियां प्रदान की गई हैं। योजना का विस्तारीकरण, नए पेयजल उपभोक्ता कनेक्शन देना,पेयजल योजना का रखरखाव, पानी के बिल का कलेक्शन, बजट का यथा संभव खर्च करना व उसका लेखा-जोखा रखना आदि शामिल हैं। इसके लिए कमेटी सदस्यों को हर संभव प्रशिक्षण दिया जा रहा है और समय समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाती रहेंगी। कार्यशाला में खंड के एक दर्जन से ज्यादा गांव के कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें अनेक निवर्तमान सरपंच, पंच, पंच प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एएनएम, पंप आपरेटर आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी