बुपनिया में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान

-कहा प्रशासन जल्द से जल्द समाधान करें समस्या का -अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:00 AM (IST)
बुपनिया में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान
बुपनिया में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान

-कहा : प्रशासन जल्द से जल्द समाधान करें समस्या का

-अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं फोटो : 13 जेएचआर 1, 2 संवाद सूत्र, बादली : उपमंडल के गांव बुपनिया वार्ड नंबर 19-20 में पिछले करीब एक सप्ताह से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में रविवार को ग्रामीण एकत्रित हुए। जिसमें ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि उनके घरों में समय से सप्लाई की जाए। ताकि लोगों को पानी के लिए भटकना ना पड़े। इसके लिए वे पहले भी अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, अभी तक उनकी शिकायत का समाधान नहीं हो पाया है।

गांव बुपनिया निवासी सुनील, अनिता, डिम्पल, बलजीत सिंह, हवासिंह, अनुप, सोनिया, मोनिका, मंजीत, पवन कुमार, जसबीर, रामकिशन, भीम, शीला देवी, शर्मिला, फूलवती, जगवंती, बिमला, रानी व संतोष देवी ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में एक दिन भी पानी के बिताना मुश्किल हो जाता है। जबकि उनके घरों में सप्ताहभर तक पानी नहीं आता। जिस कारण उन्हें दूर-दराज से सिर पर पानी लेकर आना पड़ रहा है। या फिर वे पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव की कुछ गलियों में हर तीसरे दिन तीन-चार घंटे तक पानी सप्लाई होती है। समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ के जेई, एक्सईएन आदि अधिकारियों व टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत कर रखी है। उन्होंने गुहार लगाई कि मुहल्ले में समय पर नियमित रूप से पानी की सप्लाई दी जाए।

chat bot
आपका साथी